नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर फोटो वायरल करने की धमकी

छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपित ने छात्रा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 03:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 03:48 PM (IST)
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर फोटो वायरल करने की धमकी
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर फोटो वायरल करने की धमकी

सरकाघाट, जेएनएन। जिला में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सरकाघाट उपमंडल में सामने आया है। यहां एक युवक नाबालिग छात्रा के साथ कई दिन से छेड़छाड़ कर रहा था। छात्रा के विरोध जताने पर आरोपित सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। युवक की धमकियों व मानसिक प्रताडऩा से सहमी छात्रा ने कई दिन से कॉलेज आना-जाना बंद कर दिया था। युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो थक-हार कर छात्रा ने पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायत दर्ज करवाई।

आरोपित सुनील कुमार गांव जबोट के विरुद्ध सरकाघाट पुलिस ने छेड़छाड़ व पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपित भूमिगत हो गया है। छात्रा का आरोप है कि सुनील अकसर शादी के लिए दबाव बनाता रहता है। घर के पास अकेला देख कर छेड़छाड़ करता है। रात को फोन करता है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपित ने जबरन उसके फोटो खींचे हैं और धमकी देता है अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह फोटो वायरल कर देगा। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी