शिमला शहर में 1428 किलोवाट सोलर एनर्जी बनाने का लक्ष्य, घरों की छत पर ही बनेगी 888 किलो सौर ऊर्जा

Solar Energy in Shimla राजधानी में आने वाले समय में हर घर से लेकर सरकारी दफ्तरों की छत पर सौर ऊर्जा का प्लांट लगा हुआ दिख सकता है। राज्य सरकार ने इसे प्रोत्साहित करने के लिए शिमला शहर के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ये प्रावधान किया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 06:46 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 08:08 AM (IST)
शिमला शहर में 1428 किलोवाट सोलर एनर्जी बनाने का लक्ष्य, घरों की छत पर ही बनेगी 888 किलो सौर ऊर्जा
राजधानी में हर घर से लेकर सरकारी दफ्तरों की छत पर सौर ऊर्जा का प्लांट लगा हुआ दिख सकता है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Solar Energy in Shimla, राजधानी में आने वाले समय में हर घर से लेकर सरकारी दफ्तरों की छत पर सौर ऊर्जा का प्लांट लगा हुआ दिख सकता है। राज्य सरकार ने इसे प्रोत्साहित करने के लिए शिमला शहर के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ये प्रावधान किया है। इसमें राजधानी में 1428 किलोवाट सौर ऊर्जा घरों की छतों पर ही पैदा हो, इसके लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को लक्ष्य दिया है। इसमें से 888 किलोवाट बिजली सौर ऊर्जा लोगों के घरों के छत पर ही बनेगी। शहर में सौर ऊर्जा का उत्पादन और इस्तेमाल होने से राजधानी के पर्यावरण को फायदा होगा, साथ ही बिजली उत्पादन के स्रोतों का कम दोहन कर आने वाली पीढ़ियों के लिए बिजली को बचाया जा सकता है।

मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये टारगेट स्मार्ट सिटी के तहत अधिकारियों को दिया है। इसमें साफ है कि शहर को ज्यादा सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए इस दिशा में काम किया जा सकता है।

शहर में स्ट्रीट लाइटें भी सौर ऊर्जा से चलेगी

शहर की स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम भी सौर ऊर्जा के माध्यम से किया जाएगा। राजधानी में सर्दियों के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसलिए हर वार्ड में जहां भी स्ट्रीट लाइटें लगी है, चल नहीं रही। उन्हें बदलने और नई लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। स्मार्ट सिटी के तहत सोलर लाइटों लगाने का काम भी जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी की बैठक में शहर में फुटपाथ से लेकर कई अन्य कार्य भी करने का फैसला लिया है। इसमें फूट ओवर ब्रिज बनाने से लेकर अन्य कार्य करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। बैठक में हर काम के लिए मुख्य सचिव की ओर से टारगेट जारी किए हैं। तय समय पर इनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी

chat bot
आपका साथी