शिवानी और कामना ने जीती गोल्ड ट्रॉफी

संवाद सहयोगी जसूर ओपन मिक्स मार्शल आर्ट में नूरपुर क्षेत्र की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 12:46 AM (IST)
शिवानी और कामना ने जीती गोल्ड ट्रॉफी
शिवानी और कामना ने जीती गोल्ड ट्रॉफी

संवाद सहयोगी, जसूर : ओपन मिक्स मार्शल आर्ट में नूरपुर क्षेत्र की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने गोल्ड ट्रॉफी जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कस्बा जसूर की 20 वर्षीय शिवानी शर्मा ने 67 किलो भारवर्ग और बासा पंचायत के गांव नगलाहड़ की 19 वर्षीय कामना ने 48 किलो भार वर्ग ने बजरंग अखाड़ा जवाली की ओर से कोच अमित चौधरी के नेतृत्व में ऋषिकेश में आयोजित हुई उक्त ओपन प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें दोनों लड़कियों ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चित करते हुए गोल्ड ट्रॉफी जीतने में सफलता प्राप्त की है।

जमा दो तक शिक्षित शिवानी निवासी जसूर के पिता पवन शर्मा टैक्सी ड्राइवर है तो माता ज्योति देवी गृहिणी है। स्वजनों ने बेटी की कामयाबी पर खुशी जताई है। वहीं नगलाहड़ की कामना के पिता राज सिंह किसान तथा माता कमला देवी गृहिणी है। कामना की पहली ही प्रतियोगिता में गोल्ड ट्रॉफी जीतने पर माता पिता व गांववासी गर्व महसूस कर रहे हैं। दोनों प्रतिभागियों ने जीत का श्रेय कोच अमित चौधरी तथा माता पिता को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से वे कामयाब हुई हैं। जसूर की शिवानी ने इससे पहले 2018 में ग्रेपलिग प्रतियोगिता में ब्राउन, 2020 में ऋषिकेश में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार शिवानी ने मिक्स मार्शल आर्ट में गोल्ड ट्रॉफी जीतकर अपने खेल कौशल का परिचय दिया है। बुधवार को दोनों बेटियों के कस्बा जसूर पहुंचने पर स्वजनों और स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। जसूर पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने शिवानी व कामना को बधाई दी तथा भविष्य में भी उम्दा प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। बासा पंचायत प्रधान करनैल सिंह पिका ने दोनों खिलाड़ियों का हार पहनाकर स्वागत किया तथा गोल्ड ट्रॉफी जीतने और क्षेत्र का नाम रोशन करने पर प्रशंसा की। इस दौरान स्थानीय लोगों और स्वजनों ने कस्बा जसूर में विजय रैली भी निकाली।

chat bot
आपका साथी