ऋषि धवन बोले, विजय हजारे ट्राफी जीतना सपना साकार होने जैसा, एकजुटता व मेहनत से हकीकत में बदला सपना

Himachal Cricket Team Captain Rishi Dhawan हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन का कहना है कि देश की प्रतिष्ठित विजय हजारे क्रिकेट ट्राफी जीतना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। ऋषि धवन ने कहा विजय हजारे टूर्नामेंट की ट्राफी जीतना बड़ी उपलब्धि है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 30 Dec 2021 10:07 AM (IST) Updated:Thu, 30 Dec 2021 10:07 AM (IST)
ऋषि धवन बोले, विजय हजारे ट्राफी जीतना सपना साकार होने जैसा, एकजुटता व मेहनत से हकीकत में बदला सपना
हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन

मंडी, संवाद सहयोगी। Himachal Cricket Team Captain Rishi Dhawan, हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन का कहना है कि देश की प्रतिष्ठित विजय हजारे क्रिकेट ट्राफी जीतना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। मंडी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर ऋषि धवन ने कहा कि उनके और टीम के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट की ट्राफी जीतना बड़ी उपलब्धि है। टीम ने एकजुटता और मेहनत के बूते इस सपने को हकीकत में बदल दिया।

मंडी में पत्रकारों से बातचीत में धवन ने कहा कि प्रदेशवासियों का जो प्यार और सम्मान उन्हें मिला है, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे। आने वाले समय में भी प्रदेशवासियों और देशवासियों के प्यार और सम्मान के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया जिन्होंने हिमाचल में क्रिकेट के लिए काफी सुधार किए। धवन ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने ही हिमाचल क्रिकेट को इस मुकाम तक पहुंचाने का कार्य किया है जो हिमाचल के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इंद्र जम्वाल, मुख्य कोच मनीष गुप्ता, एचपीसीए कोच सन्नी सिंह, जूनियर चयन समिति सदस्य कौल सिंह, क्रिकेट अकादमी कोच संदीप मोदगिल, कोच अजय राय, पूर्व क्रिकेटर नीरज, राजेश, हरीश, धीरज और गोल्डी और समाजसेवी प्रवीण शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी