Kangra Valley Train: शाम को ज्‍वालामुखी तक ट्रेन सेवा शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

Kangra Valley Train पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर एक और रेलगाड़ी आज से दौड़ना शुरू कर देगी। इससे पहले चार रेलगाड़ियां सितंबर महीने से पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर रोजाना आवाजाही कर रहीं हैं जबकि 15 दिसंबर तक सभी सात रेलगाड़ियां रेलमार्ग पर दौड़ना शुरू कर देंगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 01:29 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 01:29 PM (IST)
Kangra Valley Train: शाम को ज्‍वालामुखी तक ट्रेन सेवा शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर एक और रेलगाड़ी आज से दौड़ना शुरू कर देगी

नगरोटा सूरियां, संवाद सहयोगी। Kangra Valley Train, पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर एक और रेलगाड़ी आज से दौड़ना शुरू कर देगी। इससे पहले चार रेलगाड़ियां सितंबर महीने से पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर रोजाना आवाजाही कर रहीं हैं, जबकि 15 दिसंबर तक सभी सात रेलगाड़ियां रेलमार्ग पर दौड़ना शुरू कर देंगी। रेलगाड़ी आज शाम 05:15 बजे पठानकोट से चलेगी और रात 09:45 बजे ज्वालामुखी रोड तक पहुंचेगी। रेलगाड़ी रात को ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन ही रुकेगी। यही रेलगाड़ी सुबह 04:35 बजे ज्वालामुखी रोड से चलकर सुबह 08:30 बजे पठानकोट पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी के चलने से दैनिक यात्रियों व दूसरे राज्यों से कांगड़ा घाटी के शक्तिपीठों व पर्यटक स्थलों को देखने आने वालों को जहां सुविधा मिलेगी, वहीं रेलवे का भी राजस्व बढ़ेगा।

इससे पहले चार रेलगाड़ियां सितंबर महीने से पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर रोजाना आवाजाही कर रही हैं। लेकिन इनकी समयसारिणी में विसंगति होने के कारण दैनिक यात्रियों को कोई भी फायदा नहीं मिल रहा था और लोगों को रेलमार्ग से तीन गुना ज्यादा किराया देकर मजबूरन बस से सफर करना पड़ रहा है। लोगों की सितंबर महीने से ही सभी रेलगाड़ियों को बहाल करने की मांग चली आ रही थी।

यह बोले मंडल रेलवे फिरोजपुर की प्रबंधक मीना शर्मा

मंडल रेलवे फिरोजपुर की प्रबंधक मीना शर्मा ने कहा मंडल रेलवे की सांसदों के साथ चंडीगढ़ की बैठक में फैसला लिया कि पहली दिसंबर से एक और रेलगाड़ी पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलानी शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं, जबकि शेष दो रेलगाड़ियां भी 15 दिसंबर तक बहाल कर दी जाएंगी। आज से एक गाड़ी चलने शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी