विधायक रमेश धवाला का पवन राणा से सवाल मैंने कब कहा मुझे मंत्री बनाओ

ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा से किया सवाल कि मंत्री बनने के लिए कितनी बार उनसे आग्रह किया।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 09:15 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 09:15 AM (IST)
विधायक रमेश धवाला का पवन राणा से सवाल मैंने कब कहा मुझे मंत्री बनाओ
विधायक रमेश धवाला का पवन राणा से सवाल मैंने कब कहा मुझे मंत्री बनाओ

ज्वालामुखी, जेएनएन। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा से सवाल किया है कि उन्होंने मंत्री बनने के लिए कितनी बार उनसे आग्रह किया। धवाला बुधवार को पवन राणा के बयान पर पलटवार करते हुए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

बकौल धवाला, वह ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से त्यागपत्र देने के लिए तैयार हैं, यदि चाहें तो पवन राणा यहां से चुनाव लड़कर देख लें। यदि पवन राणा धर्मशाला से उपचुनाव लड़ते हैं तो वह उन्हें सहयोग करेंगे और जीत के लिए दिन-रात कार्य करेंगे। धवाला ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के बाद सभी विधायक मंत्री बनने के लिए दिल्ली, शिमला और आपके पास चक्कर लगा रहे थे। राणा बताएं कि मंत्री बनने के लिए मैं आपके पास कितनी बार आया हूं।’ धवाला के अनुसार चुनाव जीतने के बाद वह घर पर ही थे। यदि पार्टी को

जरूरत होगी तो मंत्री बना दिए जाएंगे।

बकौल धवाला, वह दो बार कैबिनेट मंत्री और दो ही दफा विधायक रह चुके हैं। पद की कोई लालसा नहीं है, लेकिन पवन राणा के बयान से दिल को ठेस पहुंची है। नसीहत दी कि संगठन के महामंत्री को ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं। धवाला ने कहा कि वह ज्वालामुखी की जनता के प्रतिनिधि हैं और यहां बाहरी हस्तक्षेप

सहन नहीं किया जाएगा। 

ओबीसी समुदाय भी पक्ष में 

इस प्रकरण पर ओबीसी समुदाय धवाला के पक्ष में उतर आया है। ओबीसी से संबंधित नेता कुलदीप चंद, दुर्गेश पाल, हरि सिंह चौधरी, मोहन लाल व जाेगेंद्र पाल ने कहा कि 1998 में धवाला ने कांग्रेस के प्रलोभनों के बावजूद भाजपा सरकार बनाई थी। आज भी ओबीसी भाजपा के साथ खड़ा है। आरोप लगाया कि सरकार व संगठन की ओर से जानबूझकर ओबीसी से भेदभाव किया जा रहा है। इसे सहन नहीं किया जाएगा

यह था संगठन महामंत्री का बयान

भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा का कहना था कि ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला के दिमाग में मिनिस्टेरिया बीमारी चढ़ गई है। भगवान उनको जल्द ठीक करे और सद्बुद्धि दें। इसी का जवाब देने के लिए धवाला पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी