इच्छाशक्ति की कमी से सीयू प्रोजेक्ट ठप पड़ा : राकेश

जागरण संवाददाता धर्मशाला प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय पर मचे बवाल को समाजसेवी राकेश चौधर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 06:33 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 06:33 AM (IST)
इच्छाशक्ति की कमी से सीयू प्रोजेक्ट ठप पड़ा : राकेश
इच्छाशक्ति की कमी से सीयू प्रोजेक्ट ठप पड़ा : राकेश

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय पर मचे बवाल को समाजसेवी राकेश चौधरी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पूर्व में आजाद प्रत्याशी के तौर पर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले राकेश चौधरी ने कहा कि देहरा दौरे के दौरान जिस तरह सीयू के मसले पर सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच मंच पर मतभेद सामने आए हैं, वे हिमाचल जैसे राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। शुक्रवार को यहां जारी बयान में राकेश चौधरी ने कहा कि पिछले 11 साल से हिमाचली नेताओं की इच्छाशक्ति में कमी के कारण सीयू जैसा बड़ा प्रोजेक्ट ठप पड़ना प्रदेश के लिए बड़ा नुकसानदायक साबित हुआ है। उन्होंने भाजपा सरकार से आग्रह किया है कि लाखों हिमाचलियों के हितों की खातिर इस प्रोजेक्ट को जल्द मुकम्मल करवाया जाए। अगर यह प्रोजेक्ट हिमाचल से छिन जाता है, तो प्रदेश की जनता कभी इन नेताओं को माफ नहीं करेगी।

सीयू पर देहरा की जनता को किया जा रहा गुमराह : हरिओम

संवाद सूत्र, बिलासपुर (कांगड़ा) : ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देहरा हरिओम शर्मा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देहरा ज्ञान चंद शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी कांगड़ा के महासचिव धर्म सिंह परमार, इंद्रजीत व कर्नल मनीष धीमान ने संयुक्त बयान में देहरा के विधायक, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री व मुख्यमंत्री पर सीयू पर राजनीति करने व देहरा की जनता को गुमराह बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम विश्वविद्यालय को शाहपुर में क्यों खोला गया, जबकि यह केवल और केवल देहरा के लिए था। जगह न मिलना एक बहाना है। विधायक ने तीन साल इस अति महत्वपूर्ण मसले पर चुप्पी साधे रखी थी। सीयू के बारे जब उनसे कोई बात करता था तो वह उसे चुप करवा देते थे। केंद्र व प्रदेश में सरकार और विश्वविद्यालय के नाम पर भरे जलसे में इतने बड़े सत्ताधारी लोगों की तकरार एक शर्मनाक घटना है।

chat bot
आपका साथी