रेल का इंजन खड्ड में गिरा

बैजनाथ : बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात करीब 10 बजे रेल इंजन अनियंत्रित होकर साथ बहने वाली बिनवा खड्ड में जा गिरा।

By Neeraj Kumar Azad Edited By: Publish:Thu, 09 Jul 2015 01:53 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2015 01:57 PM (IST)
रेल का इंजन खड्ड में गिरा

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात करीब 10 बजे रेल इंजन अनियंत्रित होकर साथ बहने वाली बिनवा खड्ड में जा गिरा। ट्रेन नंबर 5 पीबी पठानकोट से पपरोला रात करीबन 8:30 बजे पहुंची थी। सवारियां उतार कर इंजन रेल की बोगियों को छोड़कर अलग हुआ था। इसके बाद चालक इस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और इंजन सीधा खड्ड में पहुंच गया। हेल्पर चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। वहीं विभाग का कहना है कि अभी तक घटना की जांच व आकलन पूरा नहीं हो पाया है। पठानकोट से क्रेन मंगवा ली गई है, इंजन को निकालने के बाद ही पता चलेगा कि कितना नुकसान व कारण क्या थे।

chat bot
आपका साथी