जमा दो की परीक्षा में पुष्पदीप प्रदेश में दूसरे स्थान

सीबीएसई की जमा दो परीक्षा में नूरपुर पब्लिक स्कूल (एनपीएस) के छात्र पुष्पदीप ने 9

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 07:38 PM (IST)
जमा दो की परीक्षा में पुष्पदीप प्रदेश में दूसरे स्थान
जमा दो की परीक्षा में पुष्पदीप प्रदेश में दूसरे स्थान

संवाद सहयोगी, नूरपुर : सीबीएसई जमा दो परीक्षा में नूरपुर पब्लिक स्कूल (एनपीएस)  के छात्र पुष्पदीप ने 98.8 फीसद अंक हासिल कर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया। पुष्पदीप ने केमिस्ट्री, फिजिकल एजुकेशन और गणित में शत प्रतिशत, फिजिक्स में 99 ओर अंग्रेजी में 95 अंक हासिल किए। पुष्पदीप के पिता विक्रमजीत सिंह दुकानदार हैं और माता रंजू बाला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। पुष्पदीप सिंह इंजीनियर बनना चाहते हैं। नूरपुर पब्लिक स्कूल में कुल 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 48 के 48 पास हो गए हैं। पुष्पदीप 98.8 फीसद अंक, मृगाक्षी रैना 96.8 फीसद, अरुणिमा 96.6 फीसद, अंबिका शर्मा 94.2 फीसद, संजना ने 94 फीसद अंक हासिल किए। कॉमर्स में वंशिका लुथड़ा 87.4 फीसद, ईशा पूरी 83.8 फीसद व कृष्णांक सूरी ने 81.4 फीसद अंक हासिल किए। स्कूल का जमा दो परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के चेयरमैन अरविद डोगरा ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी