इंदौरा बैसाखी मेले में पंजाबी अदाकारा कौर बी का धमाल

Kaur B perform in Indora Baisakhi Mela इंदौरा बैसाखी मेले में पंजाबी गायिका कौर बी ने अपने गानों से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 03:17 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 09:21 AM (IST)
इंदौरा बैसाखी मेले में पंजाबी अदाकारा कौर बी का धमाल
इंदौरा बैसाखी मेले में पंजाबी अदाकारा कौर बी का धमाल

इंदौरा, जेएनएन। इंदौरा बैसाखी मेले में पंजाबी गायिका कौर बी ने अपने गानों से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इंदौरा में हर साल की तरह इस बार भी बैसाखी का रंगारंग कार्यक्रम चिराग युवक मंडल द्वारा आयोजित किया गया, इसमें इंदौरा की विधायिका रीता धीमान व गगरेट के विद्यायक राजेश ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन चिराग युवक मंडल इंदौरा द्वारा किया गया, इसमें पंजाब के मशहूर गुरमेल भांगड़ा ग्रुप व गिद्दा ग्रुप ने रंगारंग कार्यक्रमों से लोगों को मोहित किया। इसके उपरांत पंजाबी गायिका कौर बी ने अपने गानों से लोगों को खूब नचाया। इस मौके पर विधायक रीता धीमान ने लोगों को बैसाखी की बधाई दी। गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने बैसाखी का पर्व मनाने की कहानी लोगों को बताई।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शाम लाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा घनश्याम संवियाल, अश्वनी कटोच, भाजपा महामंत्री रणवीर निक्का, राजेंद्र पठानिया चेयरमैन ब्लॉक समिति इंदौरा, नवदीप कटोच युवा अध्यक्ष भाजपा इंदौरा, महेश कटोच, परमिंदर पम्मू आदि गण्यमान्य मौजूद रहे। इस मौके पर कमेटी के प्रधान सतिंदर गुलेरिया, कुलदर्शन राणा, ऋषि ठाकुर, गुरुदत्त, मुनीश बहल, मान सिंह, साहिल शर्मा, रमन कुमार, अनुज शर्मा, राजिंदर विजय, रणजीत कटोच, बाबा कटोच, रोहित कटोच, लक्की कटोच, सनी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी