कांगड़ा में शुरू हुआ रोजगार उपकार्यालय

जागरण संवाददाता, कागड़ा : विधायक पवन काजल ने वीरवार को कागड़ा में रोजगार उपकार्यालय का शुभारंभ किया। न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 11:55 PM (IST)
कांगड़ा में शुरू हुआ रोजगार उपकार्यालय
कांगड़ा में शुरू हुआ रोजगार उपकार्यालय

जागरण संवाददाता, कागड़ा : विधायक पवन काजल ने वीरवार को कागड़ा में रोजगार उपकार्यालय का शुभारंभ किया। नगरोटा बगवा ठारू के युवक अतुल ने रोजगार उपकार्यालय में पहले बेरोजगार के रूप में नाम पंजीकृत करवाया। इस मौके पर विधायक पवन काजल ने कहा कि कागड़ा में रोजगार उपकार्यालय खुलने से युवाओं को काफी लाभ होगा।

उन्होंने कहा, मापतोल विभाग के कार्यालय को भी शीघ्र कागड़ा में शुरू करवाकर व्यापारियों को राहत दिलाई जाएगी। रोजगार उपकार्यालय खुलने से कागड़ा हलके की 42 पंचायतों के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार की तलाश में धर्मशाला के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। उन्होंने श्रम व रोजगार विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया। सरकार ने दौलतपुर हारजलाड़ी से खरठ-नंदरूल गाव को जोड़ने के लिए बनेर खड्ड पर बनने वाले पुल के लिए तीन करोड़ 42 लाख मंजूर किए हैं। इस पुल का शीघ्र मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर श्रम व रोजगार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कृष्ण शर्मा, एसडीएम देवा श्वेता बानिक, जिला श्रम व रोजगार अधिकारी बीपी राणा, बिप्रो कंपनी के खेमराज, पंचायत समिति अध्यक्ष पुष्पा चौधरी, व्यापार मंडल प्रधान पंडित वेद प्रकाश शर्मा, नगर पार्षद सीएल चड्डा, सतपाल घृतवंशी, अशोक, नरेंद्र त्रिवेदी, रविशकर, प्रेम बरसोला, पंचायत प्रधान कैप्टन निर्मल सिंह, विजय चौधरी, रिंपल व बरियाम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी