ट्रक सवार मंडी व सोनीपत निवासी से सवा दो किलोग्राम चरस बरामद

police recovered Two KG Charas पुलिस थाना बंजार की टीम ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में सवार दो लोगों से सवा दो किलोग्राम चरस बरामद की है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 05:17 PM (IST)
ट्रक सवार मंडी व सोनीपत निवासी से सवा दो किलोग्राम चरस बरामद
ट्रक सवार मंडी व सोनीपत निवासी से सवा दो किलोग्राम चरस बरामद
कुल्लू, जेएनएन। पुलिस थाना बंजार की टीम ने शनिवार शाम चार बजे के करीब गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में सवार दो लोगों से सवा दो किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने एचपी 69 बी 9284 नंबर ट्रक को रोका व इसमें सवार दो व्यक्तियों की शक के आधार पर तलाशी ली, जिनसमें 2 किलो 135ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपित 37 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र आजाद सिंह गांव व डाकघर खूबडू थाना गनौर सोनीपत हरियाणा और 40 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र सूरजन सिंह गांव दड़वा डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ गाड़ी को भी फिलहाल कब्जे में ले लिया है। पर्यटन सीजन शुरू होने को है, ऐसे में कुल्लू व मनाली में चरस तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई है।

chat bot
आपका साथी