छन्‍नी गांव में थाना प्रभारी की अगुवाई में 30 पुलिस कर्मियों ने दी दबिश, डेढ़ लाख मिलीलीटर शराब नष्‍ट

जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना डमटाल पुलिस टीम ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष मुह‍िम छेड़ी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 05:08 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 05:08 PM (IST)
छन्‍नी गांव में थाना प्रभारी की अगुवाई में 30 पुलिस कर्मियों ने दी दबिश, डेढ़ लाख मिलीलीटर शराब नष्‍ट
छन्‍नी गांव में थाना प्रभारी की अगुवाई में 30 पुलिस कर्मियों ने दी दबिश, डेढ़ लाख मिलीलीटर शराब नष्‍ट

डमटाल, जेएनएन। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना डमटाल पुलिस टीम ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष मुह‍िम छेड़ी। सोमवार को गांव छन्नी में अवैध शराब का कारोवार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस थाना डमटाल प्रभारी हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में की करीब 30 पुलिस कर्मचारियों ने  छन्नी गांव में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के घरों पर दबिश दी।

इस दौरान पुलिस ने लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया और पांच आरोपितों के घरों से करीब 160000 मिलीलीटर शराब बरामद की। थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया आरोपितों की पहचान नरेश कुमार, सुदेश कुमारी पत्नी सुरजीत कुमार के पास 35 लीटर शराब बरामद हुई।

शर्मिला देवी पत्नी अमरनाथ के पास से 35 लीटर शराब बरामद हुई। सुखविंदर निवासी छन्नी के पास से 35 लीटर शराब बरामद की गई, ज्योति देवी पत्नी राज निवासी छन्नी तहसील इंंदौरा से 15 लीटर शराब नष्‍ट कर दी। पांचों आरोपितों को काबू करके थाना डमटाल में लाया गया और उनके खिलाफ अलग-अलग 5 मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी