कोटला में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण

गड़ा विमुक्त रंजन के निर्देशानुसार कोटला पुलिस ने भी नशा पर लगाम लगाने के लिए कसरत तेज कर दी है।। पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजय शर्मा ड्रग इंस्पेक्टर धर्मशाला चिराग ने पुलिस टीम को साथ लेकर कोटला बाजार सहित आसपास दुकानों का निरीक्षण किया। पुलिस बल व ड्रग इंस्पेक्टर ने हर दुकान पर दबिश देते हुए उनकी चैकिग की। चैकिग से एकदम दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने मेडिकल स्टोर भी चैक किए। कोटला प्रभारी संजय शर्मा व ड्रग इंस्पेक्टर चिराग ने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:22 AM (IST)
कोटला में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण
कोटला में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण

संवाद सूत्र, कोटला : कोटला पुलिस ने नशे पर लगाम लगाने के लिए कसरत तेज कर दी है। चौकी प्रभारी संजय शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर धर्मशाला चिराग ने बुधवार को कोटला बाजार सहित आसपास दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल स्टोर में दवाओं के चेक करने के साथ रिकॉर्ड जांचा। चौकी प्रभारी संजय शर्मा व ड्रग इंस्पेक्टर चिराग ने कहा कि तंबाकू सहित अन्य नशीले कैप्सूल व दवाओं पर प्रतिबंध है। लोगों की काफी शिकायतें आती हैं कि नशीले कैप्सूल व दवाएं बेची जा रही हैं। अगर कोई इनकी बिक्री करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि नशीले पदार्थ न बेचें अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें। इस मौके पर हेड कांस्टेबल संतराम, महिला आरक्षी ममता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी