पुलिसकर्मी के बेटे से हेरोइन और नकदी बरामद

Police arrest constable sons with drugs सदर थाना धर्मशाला के तहत जटेहड़ सकोह में जवाली के एक युवक को हेरोइन नकदी व मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार किया गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 10:50 AM (IST)
पुलिसकर्मी के बेटे से हेरोइन और नकदी बरामद
पुलिसकर्मी के बेटे से हेरोइन और नकदी बरामद
धर्मशाला, जेएनएन। सदर थाना धर्मशाला के तहत जटेहड़ सकोह में जवाली के एक युवक को हेरोइन, नकदी व मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि किरण कुमार निवासी त्रिलोकपुर सकोह क्षेत्र में कुछ गैरकानूनी काम कर रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किरण कुमार को रोका और तलाशी ली गई। इस दौरान उससे 9.67 ग्राम हेरोइन, 11 हजार 90 रुपये की नकदी व पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि किरण कुमार के पिता पुलिस विभाग के धर्मशाला स्थित कार्यालय में तैनात हैं। सदर थाना प्रभारी धर्मशाला सुनील राणा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी