रात के अंधेरे में की जा रही थी लकड़ी की तस्‍करी, जीप से देवदार के 30 स्‍लीपर बरामद, एक गिरफ्तार व एक फरार

वन विभाग की टीम ने सराज के थुनाग में देर रात को देवदार की लकड़ी की तस्करी का एक मामला पकड़ा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 03:58 PM (IST)
रात के अंधेरे में की जा रही थी लकड़ी की तस्‍करी, जीप से देवदार के 30 स्‍लीपर बरामद, एक गिरफ्तार व एक फरार
रात के अंधेरे में की जा रही थी लकड़ी की तस्‍करी, जीप से देवदार के 30 स्‍लीपर बरामद, एक गिरफ्तार व एक फरार

गोहर, जेएनएन। वन विभाग की टीम ने सराज के थुनाग में देर रात को देवदार की लकड़ी की तस्करी का एक मामला पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तस्करी में इस्तेमाल की जा रही जीप को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जंजैहली हेम सिंह ठाकुर की अगुवाई में टीम ने थुनाग के देजी रोड पर नाका लगाया हुआ था। जहां देर रात करीब ढाई बजे एक जीप देजी की ओर से थुनाग की ओर आई। वन विभाग की टीम ने तलाशी के लिए रोका और जीप पर लदे देबदार लकड़ी के विभिन्न किस्म के तीस स्लीपर बरामद किए। इस दौरान जीप में सवार दूसरा व्यक्ति रात के अंधेरे की आड़ में मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

आरओ वन विभाग हेम सिंह ने बताया कि अवैध लकड़ी समेत जीप को पकड़े जाने के बाद पुलिस थाना जंजैहली को सूचित किया गया। लकड़ी समेत जीप को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। लकड़ी के तीस स्लीपरों की बाजार कीमत 171706 रुपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी जंजैहली गोपाल सिंह ने बताया देजी रोड पर देर रात एचपी 65-2620 को अवैध लकड़ी समेत कब्जे में ले लिया है, जबकि जीप चालक गुलाब निवासी पखरैर जो गाड़ी का मालिक भी है को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि खुबे राम निवासी मुरहाला मौके से फरार हो गया है, जिसकी धरपकड़ जारी है।

वन विभाग की टीम में वनरक्षक बलबंत सिंह थुनाग, वनरक्षक श्याम लाल बायला, वनरक्षक इशांत वन्य प्राणी विंग तथा वन कर्मी गोवर्धन शामिल रहे। वन मंडल अधिकारी तीर्थराज धीमान ने बताया वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर लकड़ी अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

chat bot
आपका साथी