बस में सवार दिल्‍ली निवासी से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Arrest with illegal weapon पुलिस थाना भुंतर के तहत बजौरा चेक पोस्ट पर पुलिस ने बस की तलाशी के दौरान एक दिल्ली निवासी से पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:19 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 08:19 AM (IST)
बस में सवार दिल्‍ली निवासी से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस में सवार दिल्‍ली निवासी से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुल्लू, जेएनएन। पुलिस थाना भुंतर के तहत बजौरा चेक पोस्ट पर पुलिस ने बस की तलाशी के दौरान एक दिल्ली निवासी से पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है मंगलवार रात को नाकाबंदी के दौरान चेकिंग करते हुए जब एक बस की को तलाशी के लिए रोका गया तो उसमें सवार एक व्यक्ति की गति‍विधि संदिग्‍ध लगी। पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो बिना लाइसेंस की अवैध पिस्‍तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने गौरव भारद्वाज निवासी होजा पुलिस थाना नरेला नजदीकी कोऑपरेटिव बैंक उत्तरी दिल्ली को गिरफ़तार कर लिया है। पुलिस को उसके सामान की तलाशी लेने के दौरान हथियार बराम हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में अापराधिक मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस छानबीन में जुटी है कि व्‍यक्ति पिस्तौल और जिंदा कारतूस क्यों लेकर आया था और उसका क्‍या मकसद था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने पिस्तौल कहां से ली है। एसपी कुल्लू ने मामले की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी