महिलाओं को सब्जी उत्पादन का दिया प्रशिक्षण

पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला द्वारा कौशल विकास योजना के अंतर्गत लाड़थ पंचायत के गांव बरोह में महिलाओं व पुरषों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए डेयरी फार्मिंग एंव केंचुया खाद बनाने के बारे में निशुल्क दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लेने वाली सभी महिलाओं को शिविर के समापन पर संस्थान के निदेशक कमल प्रकाश प्रमाणपत्र वितरित किए। संस्थान निदेशक कमल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की तरफ उक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 05:51 PM (IST)
महिलाओं को सब्जी उत्पादन का दिया प्रशिक्षण
महिलाओं को सब्जी उत्पादन का दिया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, राजा का तालाब : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला की ओर से कौशल विकास योजना के अंतर्गत लाड़थ पंचायत के गांव बरोह में डेयरी फार्मिंग व केंचुया खाद बनाने का दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सभी महिलाओं को शिविर के  समापन पर संस्थान निदेशक कमल प्रकाश ने प्रमाणपत्र वितरित किए। कमल प्रकाश ने बताया शिविर में महिलाओं व पुरुषों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में सब्जी उत्पादन, मोबाइल रिपे¨रग, ब्यूटी पार्लर सहित अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। पीएनबी की राजा का तालाब शाखा मैनेजर संजय कुमार ने लोगों को एटीएम की सुरक्षा, बीमा योजनाओं व अटल पेंशन योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी। वहीं पीएनबी राजा का तालाब की संतोष कुमारी ने ऋण योजनाओं के बारे बताया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुरिंद्र कुमार व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी