धर्मशाला में कुछ देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी, 40 मिनट तक जनता को करेंगे संबोधित

पुलिस मैदान धर्मशाला रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 40 मिनट तक मंच से देश को संबोधित करेंगे। रैली के लिए प्रधानमंत्री को मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो चुका है।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 11:38 AM (IST)
धर्मशाला में कुछ देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी, 40 मिनट तक जनता को करेंगे संबोधित
धर्मशाला में कुछ देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी, 40 मिनट तक जनता को करेंगे संबोधित

जेएनएन, धर्मशाला। हिमाचल सरकार के एक साल पूरा होने के संबंध में पुलिस मैदान धर्मशाला में 27 दिसंबर को रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 मिनट तक मंच से देश को संबोधित करेंगे। रैली के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम जारी हो गया है। शेड्यूल के अनुसार, वीरवार को 11.45 बजे नरेंद्र मोदी का चौपर साई ग्राउंड धर्मशाला में उतरेगा और पांच मिनट के भीतर वह रैली स्थल पुलिस मैदान पहुंचेंगे। यहां लाभार्थियों से बातचीत के बाद 12.35 से 1.15 बजे तक प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे।

1.20 बजे पीएम धर्मशाला से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। लैंडिंग और उड़ान भरने के लिए मंगलवार को विशेष चौपर का ट्रायल किया गया। वहीं, रैली की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार सायं धर्मशाला पहुंचे और खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर के नेतृत्व में आयोजन स्थल में तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद प्रशासन से बैठक भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों की ओर से लगाई जाने वाली प्रदर्शनियां आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की जानी चाहिए।

इस मौके पर मंत्री सरवीण चौधरी व विपिन परमार, संगठन सचिव पवन राणा, पूर्व सांसद कृपाल परमार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू, डीसी संदीप कुमार अन्य मौजूद रहे।

पीएम के दौरे का शेड्यूल
-11.45 बजे लैंड‍िंग साई ग्राउंड
-11.50 बजे सभा स्थल पुलिस ग्राउंड
-11.51 बजे सरकारी प्रदर्शनियों का अवलोकन।
-12.00 बजे डॉक्यूमेंटरी प्रसारण।
-12.08 बजे लाभार्थियों से सीधी बात।
-12.22 बजे सम्मान समारोह।
-12.35 से 1.15 बजे तक संबोधन
-1.20 बजे दिल्ली के लिए वापसी

chat bot
आपका साथी