प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी ने ज्वालामुखी के बाद चिंतपूर्णी मंदिर में नवाया शीश Kangra News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने ज्वालामुखी मंदिर के बाद चिंतपूर्णी माता के मंदिर में पूजा कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

By Edited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 10:05 PM (IST)
प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी ने ज्वालामुखी के बाद चिंतपूर्णी मंदिर में नवाया शीश Kangra News
प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी ने ज्वालामुखी के बाद चिंतपूर्णी मंदिर में नवाया शीश Kangra News
ज्वालामुखी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने मंगलवार को शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया। बुधवार को उन्‍होंने चिंतपूर्णी माता के मंदिर में शीश नवाया। इस मौके पर प्रहलाद मोदी के गुरु व मित्र भी साथ थे। प्रहलाद मोदी ने कहा कि वे पहली बार हिमाचल में शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए आए हैं, यहां आकर मन को शांति मिली है। वे राजनीति में कोई ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते हैं।

वह फेयर प्राइस शोप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते संघ के लोगों की मांगों को उठाते रहते हैं। ईश्वर पर पूरा भरोसा रखकर सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करता हूं। उनके बड़े भाई नरेंद्र मोदी पर परिवार के लोगों को बड़ा नाज है। इस मौके पर एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, मंदिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने प्रहलाद मोदी को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी