विद्यार्थियों ने पौधे रोप कर दिया हरियाली का संदेश

फोटो सहित देहरा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Aug 2017 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 29 Aug 2017 09:49 PM (IST)
विद्यार्थियों ने पौधे रोप कर दिया हरियाली का संदेश
विद्यार्थियों ने पौधे रोप कर दिया हरियाली का संदेश

फोटो सहित

देहरा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य कुलदीप भारद्वाज की अगुवाई में एनएसएस एवं ईको क्लब के लगभग 60 स्वयंसेवियों ने पौधे स्कूल कैंपस व आसपास की चयनित भूमि पर रोपे। इस मौके पर उनके साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कैलाश पुरी, ईको क्लब इंचार्ज कश्मीर सिंह, सुदेश मेहता, अनिल, अनीता, राजिंद्र, सतिंद्र, सुदर्शन व अन्य स्टाफ सदस्यों ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

ज्वालामुखी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिहड़ी में वन विभाग के सहयोग से स्कूल प्रबंधन समिति अध्यापकों व स्टाफ ने छात्रों सहित स्कूल परिसर व आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाए व हरियारी का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के अलावा एसएमसी प्रधान कमलेश कुमारी वन विभाग के अधिकारी सुशील कटोच व अन्य लोग उपस्थित थे।

शाहपुर : राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में पौधरोपण कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी प्रो. सरताज सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों व अध्यापकों ने पौधे रोपे। इसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रार्चाय कुलदीप बंटा ने किया। इस अवसर पर प्रो. सरताज सिंह, कपिल कुमार, शाम कुमार ने भी पौधरोपण कर विद्यार्थियों को साफ स्वच्छ वातावरण रखने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं एनएसएस लीडर सुमित कुमार व विशाखा डढवाल ने भी सभी विद्यार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी