पंचायती राज दिवस पर हिमाचल की 3615 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

Panchayati Raj Diwas हिमाचल की 3615 ग्राम पंचायतों में आज 24 अप्रैल को विशेष ग्रामसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इसके लिए पंचायत स्तर पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। विभाग की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के अंतर्गत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 24 Apr 2022 08:36 AM (IST) Updated:Sun, 24 Apr 2022 08:36 AM (IST)
पंचायती राज दिवस पर हिमाचल की 3615 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
हिमाचल प्रदेश की 3615 ग्राम पंचायतों में आज विशेष ग्रामसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Panchayati Raj Diwas, हिमाचल प्रदेश की 3615 ग्राम पंचायतों में आज 24 अप्रैल को विशेष ग्रामसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इसके लिए पंचायत स्तर पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। विभाग की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के अंतर्गत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष ग्राम सभा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। हर पंचायत इससे जुड़ेगी और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पंचायतों को वहींं पर सम्मान दिया जाएगा। इस विशेष ग्राम सभा में किसानों व प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड में विलय के लिए संगठित भी किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना में मौजूद रहेंगे।

भारत सरकार की ओर से किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत 24 अप्रैल से 01 मई, 2022 तक किसान क्रेडिट कार्ड अभियान तथा 25 अप्रैल, 2022 से 01 मई, 2022 तक फसल बीमा पाठशाला अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों कृषि, पशु पालन, दुग्ध एवं मत्स्य, राजस्व विभाग, स्थानीय स्वशासन, पंचायत सचिव तथा नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। अ

भियान का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं  किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कृषि, पशु पालन, दुग्ध एवं मत्स्य संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना तथा लाभ प्राप्त करने में सहयोग करना है। फसल बीमा पाठशाला अभियान के अंतर्गत सभी कार्यान्वित बीमा कंपनियां खंड व ग्राम पंचायत ग्राम स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन करेंगी तथा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न प्रावधानों तथा इनके महत्व व विभिन्न औपचरिकताओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस अभियान में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए राज्य नोडल विभाग जैसे कृषि, उद्यान, सहकारिता, आत्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, कार्यक्रम कार्यान्वित करवाने वाली बीमा कंपनियां, सामान्य सेवा केंद्र, ग्रामीण वित्त संस्थान भाग लेंगे।

27 अप्रैल को एक दिवसीय महा आयोजन किया जायेगा। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर लोकमित्र केंद्र के माध्यम से देश के किसानों को संबोधित करेंगे तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बार में जानकारी देंगे। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी