इस बार दशहरा पर धर्मशाला में सिर्फ होगा पुतला दहन

कोरोना के नियमों के कारण इस बार पुलिस मैदान धर्मशाला में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाएगा। औपचारिकता एवं रीति रिवाज को पूरा करते हुए सिर्फ पुतला दहन कार्यक्रम होगा। पुलिस मैदान में भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:16 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:16 AM (IST)
इस बार दशहरा पर धर्मशाला में सिर्फ होगा पुतला दहन
इस बार पुलिस मैदान धर्मशाला में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाएगा।

 धर्मशाला, जेएनएन। कोरोना के नियमों के कारण इस बार पुलिस मैदान धर्मशाला में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाएगा। औपचारिकता एवं रीति रिवाज को पूरा करते हुए सिर्फ पुतला दहन कार्यक्रम होगा।

एसडीएम धर्मशाला डाॅक्‍टर हरीश गज्जू ने बताया कि दशहरा उत्सव पर सिर्फ रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे और सामान्य तौर पर आतिशबाजी होगी। पुलिस मैदान में भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा ये भी ध्यान रखा जाएगा कि पुलिस मैदान के साथ लगते डीआइडी कार्यालय परिसर मैदान में भी अधिक लोग एकत्रित न हों।

 धर्मशाला में हर साल जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जाता है। उत्सव के दौरान बाकायदा मेला लगाया जाता था, लेकिन इस बार इस तरह का कोई आयोजन नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी