नगरोटा बगवां में अब व्यापारी हुअा अॉनलाइन ठगी का शिकार

नगरोटा बगवां का एक व्यापारी अॉनलाइन ठगी का शिकार हुअा है। ठगी के मास्टर माइंड ने व्यापारी को फोन किया था कि अार्मी स्कूल में टिश्यू पेपर की सप्लाई करनी है 1500 पैकेट सप्लाई करने की बात की गई।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 10:51 AM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 10:51 AM (IST)
नगरोटा बगवां में अब व्यापारी हुअा अॉनलाइन ठगी का शिकार
नगरोटा बगवां का एक व्यापारी अॉनलाइन ठगी का शिकार हुअा है।

नगरोटा बगवां, जेएनएन। नगरोटा बगवां का एक व्यापारी अॉनलाइन ठगी का शिकार हुअा है। ठगी के मास्टर माइंड ने व्यापारी को फोन किया था कि अार्मी स्कूल में टिश्यू पेपर की सप्लाई करनी है 1500 पैकेट सप्लाई करने की बात की गई।

व्यापारी ने कहा कि इसके लिए अाधी पेमेंट पहले दे दें, फोन करने वाले व्यक्ति ने पहले ट्रांजेक्शन पांच रुपये चेक करने के लिए कहा था अौर कहा कि जैसे ही अकाउंट में पांच रुपये अाएंगे लिंक पर यस करें। व्यापारी ने जैसे ही यस किया। तो उसके खाते से 13400 रुपये उड़ गए।

इसकी जानकारी लगते ही व्यापारी हक्का बक्का रह गया। इस बारे में व्यापारी ने नगरोटा बगवां के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि फोन करने वाले ठगी के मास्टरमाइंड ने इस तरह से बातचीत की व जानकारी शेयर की कि व्यापारी को कोई शक ही नहीं होे दिया। वहीं, डीएसपी सुनील राणा ने अॉनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को व व्यापारियों को सतर्क रहने का अाह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी