बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत व दूसरे की हालत गंभीर Kangra News

Bike and Scooty Collapsed जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर बरोट पुल के समीप स्कूटी व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:12 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 08:12 AM (IST)
बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत व दूसरे की हालत गंभीर Kangra News
बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत व दूसरे की हालत गंभीर Kangra News

फतेहपुर, जेएनएन। जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर बरोट पुल के समीप स्कूटी व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। दोनों वाहन रैहन की तरफ से आ रहे थे कि स्कूटी को ओवरटेक करने की कोशिश में मोटरसाइकिल स्कूटी के साथ टकरा गई। इस कारण दोनों चालक नीचे गिर गए। इसमें स्कूटी चालक हरबंस को चोटें आई वहीं मोटरसाइकिल चालक विजय निवासी वरुणा गंभीर घायल हो गया।

उसे तुरंत सिविल अस्पताल फतेहपुर लाया गया, जहां से उसे नूरपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।

नगरोटा बगवां में कैंटर व जीप में टक्कर, एक जख्मी

पुलिस चौकी बाबा बड़ोह के अंतर्गत गांव सुन्ही के समीप सकरेह में कैंटर व जीप में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें जीप चालक को मामूली चोटें आई। पुलिस थाना प्रभारी भरत भूषण ने बताया कि कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अरला के पास बस व कार में टक्कर, एक गंभीर घायल

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरला गांव के निकट निजी बस व कार में टक्कर हो गई। इसमें कार चालक अजय कुमार निवासी पठानकोट गंभीर घायल हो गया। इसे राहगीरों ने सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया गया। पालमपुर की और से जा रही कार और कांगड़ा से आ रही निजी बस में अरला गांव के पास तीखे मोड़ में टक्कर हो गई। इससे कार चालक अजय कुमार घायल हो गया पुलिस थाना भवारना के यातायात प्रभारी ने घायल के बयान दर्ज किए।

chat bot
आपका साथी