राहत : दूसरे दिन चली 356 बसें

संवाद सहयोगी धर्मशाला कांगड़ा जिले में मंगलवार को कुल 356 बसें चली और इससे यात्रियों ने रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:24 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:24 AM (IST)
राहत : दूसरे दिन चली 356 बसें
राहत : दूसरे दिन चली 356 बसें

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में मंगलवार को कुल 356 बसें चली और इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। एचआरटीसी ने 266 गाड़ियां चलाई हैं, जबकि निजी बसों की संख्या 90 है। बैजनाथ डिपो ने सबसे ज्यादा 72 और पठानकोट डिपो ने सबसे कम 19 रूट पर गाड़ियां भेजी।

मंगलवार को यात्रियों की संख्या भी बढ़ी। उधर, परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद हिमाचल प्रदेश निजी आपरेटर यूनियन ने भी 16 जून से सभी गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। पहले दिन सोमवार को एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो को 45000 रुपये की आय हुई है। पहले दिन 39 रूटों पर डिपो की बसें चली और उन्होंने 1800 किलोमीटर का सफर तय किया। आय 25 रुपये प्रति किलोमीटर रही। जिले के अन्य डिपो बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां, देहरा व पठानकोट में भी आय का यही हाल रहा है।

.......................

किस डिपो से चली कितनी गाड़ियां

डिपो, अंतर जिला रूट, स्थानीय रूट, कुल

बैजनाथ, 3, 69, 72

पालमपुर, 6, 42, 48

नगरोटा बगवां, 12, 32, 44

धर्मशाला, 6, 40, 46

पठानकोट, 6, 13, 19

देहरा, 16, 21, 37

..................

कुल, 49, 217, 266

chat bot
आपका साथी