अभिनव व गौरी को चुना सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नगरोटा बगवां में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली इंदु आभा रजू तथा चेतना नागपाल ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इस शिविर में 10 स्वयंसेवी अभिनव गोरी किरण अभिषेक अक्षित केशव राणा प्रियम कनिका आकृति तथा पल्लवी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 08:16 PM (IST)
अभिनव व गौरी को चुना सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी
अभिनव व गौरी को चुना सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी

जागरण टीम, नगरोटा बगवां/नगरी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नगरोटा बगवां में सात दिवसीय एनएसएस शिविर रविवार को संपन्न हुआ। शिविर में इंदु, आभा, रजू तथा चेतना नागपाल ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। शिविर में स्वयंसेवी अभिनव, गौरी, किरण, अभिषेक, अक्षित, केशव राणा, प्रियम, कनिका, आकृति तथा पल्लवी को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी घोषित किया गया। प्रिसिपल देवेंद्र सिंह ने स्वयंसेवियों को सम्मानित किया। समाजिक संस्थाओं से जुड़कर सकारात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। एनएसएस इकाई प्रभारी विशाल कुमार तथा मीनाक्षी कपूर ने शिविर की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली स्वयंसेवियों को भी प्रमाणपत्र बांटे गए।

वहीं शहीद राकेश कुमार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चचियां में शिविर के चौधे दिन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी अनिल शर्मा व रीता घहलोत्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत समस्त स्वयंसेवियों ने गोद लिए गए गोपालपुर पंचायत के गांव गुजरेहड़ा की सफाई की। बच्चों ने गांव की बावड़ियां को साफ करते हुए प्लास्टिक को एकत्रित किया। स्वयंसेवियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। लोगों ने स्वयंसेवियों के अभियान की खूब सराहना की। वहीं तीसरे दिन शाम को बच्चों को रिसोर्सपर्सन कुमारी मनीषा ने योग के महत्व के बारे में उपयोगी जानकारी देते हुए उनसे योगा भी करवाया गया।

chat bot
आपका साथी