हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग में कर्मचारियों की तैनाती का अब यह है नया स्वरूप

Himachal Pradesh Revenue Department हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के उपमंडल तहसील व उपतहसीलों में कर्मचारियों की तैनाती का नया स्वरूप लागू कर दिया है। सात जनवरी 2016 के स्वरूप को बदला गया है और अब 74 राजस्व उपमंडलों को तीन श्रेणियों ए बी और सी में बांटा गया है।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Dec 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 17 Dec 2021 06:30 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग में कर्मचारियों की तैनाती का अब यह है नया स्वरूप
हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग में कर्मचारियों की तैनाती का स्वरूप बदला गया है। जागरण आर्काइव

शिमला, यादवेन्द्र शर्मा।

Himachal Pradesh Revenue Department, हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के उपमंडल, तहसील व उपतहसीलों में कर्मचारियों की तैनाती का नया स्वरूप लागू कर दिया है। सात जनवरी, 2016 के स्वरूप को बदला गया है और अब 74 राजस्व उपमंडलों को तीन श्रेणियों ए, बी और सी में बांटा गया है।

नई तहसीलों और उप तहसीलों के बनने के कारण अधिकारियों व कर्मचारियों की इस आधार पर तैनाती होगी, जिससे इनका बेहतर उपयोग हो सके। जितने भी नए उपमंडल बनाए गए हैं उनको सी श्रेणी में रखा गया है। ए श्रेणी में 20 उपमंडलों को रखा गया है, जबकि बी श्रेणी में केवल 13 और सी श्रेणी में 41 उपमंडलों को शामिल किया है। अब इन उपमंडलों में अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती में भी बदलाव किया गया है।

ए श्रेणी के उपमंडल में 17 पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि बी श्रेणी में 15 और सी श्रेणी के उपमंडलों में 14-14 पद होंगे। ए श्रेणी के उपमंडलों में वरिष्ठ सहायक के तीन पद रहेंगे, जबकि बी और सी श्रेणी के उपमंडल में एक-एक वरिष्ठ सहायक का पद निर्धारित किया गया है। इसी तरह से क्लर्क के पद कम किए हैं। यह वहां की कार्यप्रणाली को देखते हुए किया है।

तहसीलों की भी तीन श्रेणियों, ए में 20, बी में 16, सी में 15 पद

तहसीलों की भी अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती के लिए तीन श्रेणियों में बांट दिया है। ए श्रेणी की तहसीलों में उनकी संख्या के कारण तहसीलदार सहित 20 पद निर्धारित किए हैं, जबकि बी श्रेणी के लिए 16 और सी श्रेणी के लिए 15-15 पद निर्धारित किए हैं। जिन तहसीलों में 30 से अधिक पटवार सर्कल हैं, उन्हें ए श्रेणी में, 15 से 29 पटवार सर्कल वाली तहसीलों को बी श्रेणी में और 15 पटवार सर्कल से कम तहसीलों को सी श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार स्वतंत्र उपतहसीलों को दो श्रेणियों में, जिसमें 10 पटवार सर्कल से अधिक को ए और 10 से कम पटवार सर्कल वाली उपतहसीलों को बी श्रेणी में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी