बैजनाथ व पपरोला मार्केट में अब स्मार्ट शौचालय

पहली बार बैजनाथ-पपरोला बाजारों में स्मार्ट शौचालय बनने जा रहे हैं। इसके लिए नगर पंचायत ने कुछ स्थान भी तय कर लिए हैं। यहां के बाजारों में शौचालयों दूर होने से लोगों व दुकानदारों को काफी परेशान होना पड़ता है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:52 PM (IST)
बैजनाथ व पपरोला मार्केट में अब स्मार्ट शौचालय
बैजनाथ व पपरोला में तैयार ई-टायलेट। जागरण

बैजनाथ, संवाद सहयोगी। पहली बार बैजनाथ-पपरोला बाजारों में स्मार्ट शौचालय बनने जा रहे हैं। इसके लिए नगर पंचायत ने कुछ स्थान भी तय कर लिए हैं। यहां के बाजारों में शौचालयों दूर होने से लोगों व दुकानदारों को काफी परेशान होना पड़ता है। नगर पंचायत ने इस समस्या के समाधान के लिए पहल शुरू कर दी है। साथ ही नगर पंचायत ने पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे के किनारे बिनवा पुल के निकट तथा अग्निशमन केंद्र बैजनाथ के पिछली तरफ लंघू रोड में दो स्मार्ट शौचालयों का निर्माण करवा दिया है। ये दोनों शौचालयों कुछ दिन बाद काम करना शुरू कर देंगे।

पठानकोट-मंडी एनएच के किनारे इस शौचालय के शुरू हो जाने से पर्यटकों को भी काफी लाभ होगा। मौजूदा समय में एनएच के किनारे शौचालय नाममात्र हैं। अगर कहीं शौचालय हैं भी तो वह मार्केट के बीच में है, इससे पर्यटक वहां तक पहुंच ही नहीं पाते। नगर पंचायत के अधिकारियों व पदाधिकारियों ने बैजनाथ व पपरोला बाजार सहित आयुर्वेदिक अस्पताल के समीप भी कुछ जगहों का चयन किया है। यहां भी ई स्मार्ट शौचालय बनाए जाएंगे। ये शौचालय पूरी तरह से ऑटोमेटिक हैं, इसमें पांच रुपये के सिक्के के साथ ही यह शौचालय कार्य करना शुरू करेगा। इनकी देखरेख के लिए बाकायदा स्टाफ भी कार्यरत रहेगा। इसमें एक शौचालय की लागत करीब तीन लाख रुपये आ रही है।

नगर पंचायत ने दो शौचालय बनाना शुरू कर दिए हैं। इनका कुछ कार्य शेष हैं तथा यह कुछ दिन में काम करना शुरू कर देंगे। इसमें एक बिनवा पुल तथा एक लंघू रोड के किनारे पर हैं। यहां के दोनों बाजारों में भी ओर शौचालय बनाने के लिए स्थान चिङ्क्षहत किए गए हैं।

 -प्रदीप दीक्षित, सचिव, नगर पंचायत, बैजनाथ-पपरोला।

इस नगर पंचायत क्षेत्र में काफी सालों से सार्वजनिक शौचालयों की कमी रही है। इसी दिशा में नगर पंचायत ने सबसे पहले यहां के मुख्य स्थानों व बाजारों में ई शौचालय लगाने का कार्य शुरू करवाया है।

-कांता देवी, अध्यक्ष, नगर पंचायत, बैजनाथ-पपरोला।

chat bot
आपका साथी