जनमंच में दो ही समस्याएं बता सकेंगे फरियादी Kangra News

Janmanch at palampur प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जनमंच में आने वाले फरियादी केवल दो ही फरियादें रख सकते हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 09:40 AM (IST)
जनमंच में दो ही समस्याएं बता सकेंगे फरियादी Kangra News
जनमंच में दो ही समस्याएं बता सकेंगे फरियादी Kangra News

पालमपुर, जेएनएन। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जनमंच में आने वाले फरियादी केवल दो ही फरियादें रख सकते हैं। फरियाद भी उन्हें पहले पंचायत सचिव के पास अपने नाम, पते और मोबाइल फोन नंबर के साथ पहले से देनी होगी। आठ सितंबर को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरा जनमंच कार्यक्रम आयोजन होना है। एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा बताते हैं कि दूसरा जनमंच कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डवाड़ी के खेल मैदान में किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज करेंगे।

एसडीएम ने बताया कि 13 पंचायतों के लोग अपनी समस्याएं निर्धारित प्रपत्र में भरकर पंचायत सचिव को दे सकते हैं।

एक व्यक्ति की केवल दो ही समस्याएं जनमंच में शामिल की जाएंगी और समस्याओं में शिकायतकर्ता का पूरा पता व मोबाइल नंबर अंकित होना अनिवार्य है। समस्याओं पर अमल में लाई गई कार्यवाही पर लिखित रूप में अधिकारियों को शिकायतकर्ता को जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। जनमंच में पालमपुर हलके में नैण, रजेहड़, ग्वालटिक्कर, ननाहर, स्पैडू, सुंगल, पढिय़ारखर, मुहाल बनूरी, बनूरी खास, चंदपुर, मुहाल होल्टा, बंडविहार और मौलीचक्क शामिल हैं। पांच सितंबर तक सभी 13 पंचायतों में प्री जनमंच की गतिविधियां चलाई जाएंगी।

सोमवार को ग्राम पंचायत मुहाल बनूरी तथा ग्राम पंचायत बनूरी खास में प्री जनमंच की गतिविधियां आयोजित की गईं। विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न स्कीमों, योजनाओं, कार्यालयों के निरीक्षण के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई। पंकज शर्मा ने बताया कि प्री जनमंच कार्यक्रम तीन सितंबर को प्रात: साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक ग्राम पंचायत चंदपुर और 2 से 5 बजे तक ग्राम पंचायत मुहाल होल्टा में होगा। 4 सितंबर को प्रात: साढ़े नौ से साढ़े 12 बजे तक ग्राम पंचायत बंड विहार और 2 से 5 बजे तक ग्राम पंचायत मौलीचक्क में प्री जनमंच की गतिविधियां होंगी। विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों के लोग अपनी समस्याएं पंचायत सचिव के पास जमा करवाएंगे और इन समस्याओं को एसडीएम कार्यालय से ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी