लैपटॉप के लिए दो साल के इंतजार के बाद अब मंत्रियों की राह ताकेंगे मेधावी विद्यार्थी, विभाग का नया फरमान

Student Waiting for Laptop मेधावी विद्यार्थियों को अब पुन लैपटॉप के लिए पात्र विद्यार्थियों को मंत्रियों की राह ताकनी पड़ेगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 08:46 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 04:12 PM (IST)
लैपटॉप के लिए दो साल के इंतजार के बाद अब मंत्रियों की राह ताकेंगे मेधावी विद्यार्थी, विभाग का नया फरमान
लैपटॉप के लिए दो साल के इंतजार के बाद अब मंत्रियों की राह ताकेंगे मेधावी विद्यार्थी, विभाग का नया फरमान

धर्मशाला, जेएनएन। डेढ़ से दो साल का समय बीतने के बाद गत 18 फरवरी को शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) कांगड़ा के कार्यालय में 2017-18 के 10वीं व जमा दो के 1648 विद्यार्थियों को लैपटॉप बंटना शुरू हुए थे लेकिन महज 48 घंटों के बाद ही यह व्यवस्था बदल गई है। अब पुन: लैपटॉप के लिए पात्र विद्यार्थियों को मंत्रियों की राह ताकनी पड़ेगी। मामला यह है कि वर्ष 2017-18 के 10वीं के 923 व जमा दो के 725 विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलने हैं। इन्हें प्राप्त करने के लिए पहले ही विद्यार्थियों को डेढ़ साल से ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ा है।

हालांकि, अब उन्हें लैपटॉप मिलना शुरू हो गए थे लेकिन 24 घंटों में ही व्यवस्था बदल गई, जिससे फिर वही हालात विद्यार्थियों के लिए पैदा हो गए हैं। यानी उन्हें अब पुन: मंत्रियों का इंतजार करना पड़ेगा। बेशक शिक्षा विभाग ने भी इसको लेकर प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया हो और साथ ही आगामी आदेशों यानी शेड्यूल जारी होने तक वितरण न किए जाने को लेकर सूचना दी गई हो, लेकिन विद्यार्थियों को फिर इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि सुलह विधानसभा क्षेत्र के विद्यार्थियों को 20 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री ठंडोल पंचायतघर में लैपटॉप बांट देंगे, लेकिन अन्य 14 विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

शिक्षा विभाग के इस फरमान से विद्यार्थियों में आक्रोश का माहौल है। परीक्षाओं के दौर के बीच बार बार कार्यालयों के चक्‍कर लगाने से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कई विद्यार्थी क्‍यास लगाए बैठे थे कि परीक्षा से कुछ दिन पहले ही सही लैपटॉप मिल जाएंगे तो वह कुछ बेहतर पढ़ाई कर लेंगे। लेकिन विभाग के नए फरमान ने उनका इंतजार लंबा कर दिया है।

उधर, शिक्षा उपनिदेशक उच्च कांगड़ा गुरदेव सिंह के मुताबिक प्रशासनिक कारणों से 20 फरवरी से उपनिदेशक कार्यालय में लैपटॉप वितरण तब तक नहीं होगा जब तक अगले आदेश प्राप्त नहीं होते हैं। हालांकि 20 फरवरी को ठंडोल पंचायत में स्वास्थ्य मंत्री विस क्षेत्र के विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटेंगे। दो दिन में करीब छह सौ लैपटॉप बांट दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी