टंग में भी मिला बाल काटने वाला कीड़ा

संवाद सहयोगी, योल : टंग-नरवाणा पंचायत के एक घर में अजीबोगरीब कीड़ा मिला है। उसके आगे बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2017 11:09 PM (IST)
टंग में भी मिला बाल काटने वाला कीड़ा
टंग में भी मिला बाल काटने वाला कीड़ा

संवाद सहयोगी, योल : टंग-नरवाणा पंचायत के एक घर में अजीबोगरीब कीड़ा मिला है। उसके आगे बाल डालने पर वह कैंची की तरह काट रहा है। गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मदन लाल के घर सुबह ऐसा कीड़ा घर के भीतर मिला, जिसे परिवार वालों ने पकड़ लिया। इस कीड़े को देखने लोग पहुंच गए। वार्ड पंच अर्चना देवी ने बताया कि ऐसा कीड़ा यहां पहले कभी नहीं देखा।

chat bot
आपका साथी