लाइव र‍िपोर्ट: नगर न‍िगम चुनाव में मात्र सवा घंटे में तय हुए चेहरे

धर्मशाला नगर नि‍गम चुनाव में महज सवा घंटे में सारी तस्‍वीर साफ हो गई। दैन‍िक जागरण की लाइव र‍िपोर्ट में आप जान‍िए चुनाव की हर पल की जानकारी

By Edited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 10:28 AM (IST)
लाइव र‍िपोर्ट: नगर न‍िगम चुनाव में मात्र सवा घंटे में तय हुए चेहरे
लाइव र‍िपोर्ट: नगर न‍िगम चुनाव में मात्र सवा घंटे में तय हुए चेहरे

धर्मशाला, जेएनएन। समय 10.40 बजे, स्थान नगर निगम सभागार, महापौर व उपमहापौर चुनाव से पहले पसरा सन्नाटा व सजी कुर्सियां। 10. 50 बजे भाजपा के दो पार्षद सर्वचंद गलोटिया और तेजेंद्र कौर पहुंचे। सभागार मे उनके साथ ही शहरी विकास विभाग के निदेशक डॉ. आरके परूथी ने प्रवेश किया। निदेशक को भी प्रक्रिया शुरू करवाने से पहले अपनी टीम सहित करीब 20 मिनट तक अन्य 15 पार्षदों के आने का इंतजार करना पड़ा।

11.18 बजे पूर्व महापौर रजनी व पूर्व उपमहापौर देवेंद्र जग्गी समेत 15 पार्षदों ने एक साथ एंट्री की और उनके साथ भाजपा के पार्षद ओंकार नैहरिया भी थे। इस दौरान किसी के भी चेहरे पर कोई खास रिएक्शन नहीं था। 11.20 बजे निदेशक ने शुरू करवाई चुनाव प्रक्रिया। 12 बजे वार्ड 17 के पार्षद विशाल जंबाल बाहर निकले और हर कोई उनके पास पहुंचा कि आखिर भीतर क्या चल रहा है। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि महापौर पद के लिए देवेंद्र जग्गी का नामांकन हुआ जबकि उपमहापौर के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। कुछ समय बीता और उसके तुरंत बाद ही कंड वार्ड के पार्षद भी बाहर निकले और उन्होंने स्पष्ट किया कि भीतर उपमहापौर पद के लिए ओंकार नैहरिया और स्वर्णा ने नामांकन भरा है।

इसके पांच मिनट यानी 12.10 बजे पार्षद सर्वचंद गलोटिया और तेजेंद्र कौर बाहर निकले और उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया। 12.30 बजे ही विजेता की घोषणा हुई और इसी दौरान भीतर दोनों पदों के विजेताओं को निदेशक ने शपथ दिलाई। 12.40 बजे महापौर बने देवेंद्र जग्गी व उपमहापौर ओंकार नैहरिया अन्य पार्षदों समेत बाहर निकले। इसके बाद बाहर खडे़ समर्थकों ने स्वागत करना शुरू कर दिया और साथ उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान पूर्व महापौर व अन्य पार्षद चले गए जबकि मौके पर महापौर देवेंद्र जग्गी, उपमहापौर ओंकार नैहरिया समेत कुल सात अन्य पार्षद रह गए। इस दौरान करीब एक बजे पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने दोनों का स्वागत किया और इसके बाद शुरू हुआ बधाइयों का दौर व जश्न मनाया गया।

-प्रस्तुति: राजेंद्र डोगरा, धर्मशाला

कांगड़ा की अन्‍य खबरों के ल‍िए यहां क्‍‍िलक करें:

chat bot
आपका साथी