शहीद स्मारक के सुंदरीकरण कार्य को गति दें अधिकारी

शहीद स्मारक धर्मशाला बलिदानियों का मंदिर है। इसकी सुंदरता बढ़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:30 AM (IST)
शहीद स्मारक के सुंदरीकरण कार्य को गति दें अधिकारी
शहीद स्मारक के सुंदरीकरण कार्य को गति दें अधिकारी

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : शहीद स्मारक धर्मशाला बलिदानियों का मंदिर है। इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। शहीद स्मारक व युद्ध संग्रहालय धर्मशाला आने वाले पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल है। संबंधित अधिकारी शहीद स्मारक की सुंदरता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें।

यह बात शुक्रवार को सांसद किशन कपूर ने शुक्रवार को धर्मशाला स्थित शहीद स्मारक का निरीक्षण करने के बाद कही। उन्होंने शहीद स्मारक में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक व युद्ध संग्रहालय के माध्यम से वीरों की कुर्बानियों व उनकी यादें हमेशा तरोताजा रहेंगी। उन्होंने अधिकारियों को शहीद स्मारक में सूखे पेड़ों की कटाई व छंटाई का कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने लोक निर्माण, वन, जल शक्ति, विद्युत, भू-संरक्षण विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित निर्माण कार्यो को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम प्रदीप ठाकुर, एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू, डीएफओ डा. संजीव कुमार, उप निदेशक कृषि (मुख्यालय), भू-संरक्षण अधिकारी राहुल कटोच, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुशील डढवाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग सरवन ठाकुर, एसडीओ संदीप गुलेरिया, कर्नल गणेश, कर्नल केके डढवाल, रमेश जम्वाल, कैप्टन पुरुषोत्तम, एडवोकेट सुभाष चंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी