जहरीली शराब कांड: अम्‍ब में ट्रांसपोर्ट कंपनी से 2000 लीटर स्पिरिट बरामद, गोवा से हमीरपुर पहुंचाई जानी थी खेप

Siprit Recovered In Amb जिला मंडी के सुंदरनगर में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। अम्ब पुलिस की टीम ने डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह की अगुवाई में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से शक के आधार पर करीब 2000 लीटर स्पिरिट कब्जे में ली है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 10:48 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 03:08 PM (IST)
जहरीली शराब कांड: अम्‍ब में ट्रांसपोर्ट कंपनी से 2000 लीटर स्पिरिट बरामद, गोवा से हमीरपुर पहुंचाई जानी थी खेप
जिला मंडी के सुंदरनगर में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है।

अम्ब, संवाद सहयोगी। Siprit Recovered In Amb, जिला मंडी के सुंदरनगर में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है। अम्ब पुलिस की टीम ने डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह की अगुवाई में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से शक के आधार पर करीब 2000 लीटर स्पिरिट कब्जे में ली है। ट्रांसपोर्ट के जरिये अम्ब पहुंची स्पिरिट उक्त खेप में छह बड़े ड्रम 200-200 लीटर व आठ प्लास्टिक के 100-100 लीटर के छोटे ड्रम शामिल हैं। पुलिस को शक है कि जब्त की गई उक्त स्पिरिट के तार भी सुंदरनगर जहरीली कांड से जुड़े हुए होते हो सकते हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। 

बताया जा रहा है कि उक्त स्पिरिट की इतनी खेप गोवा से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से हमीरपुर के रंगस पहुंचाई जानी थी और उसके आगे इसकी डिलीवरी कहीं और की जानी थी। लेकिन सुंदरनगर जहरीली शराब कांड सामने आने के बाद इसका मालिक इसे ट्रांसपोर्ट कंपनी से लेने से आनाकानी कर रहा था और इसी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से उसकी स्पिरिट की दूसरी खेप आने के साथ ही इस खेप को भी उसी के साथ लेने की बात कर रहा था।

मामले की असल सच्चाई क्या है इसका खुलासा पुलिस की जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन जिस तरह से डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने मंगलवार शाम को ट्रांसपोर्ट से इस खेप को कब्जे में लिया है कहीं ना कहीं इसके तार जहरीली शराब कांड से भी जुड़ सकते हैं।

उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार अम्ब की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से 2000 लीटर स्पिरिट कब्जे में ली है। उक्त स्पिरिट की खेप कहां जाने वाली थी इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी