कांगड़ा के स्कूलों में मनाया लोहड़ी पर्व

सीनियर सेकेंडरी तृप्‍ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा के शिक्षकों ने लोहड़ी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कोरोना काल के चलते शिक्षकों ने उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोहड़ी को अपनी संस्कृति के अनुसार जलाकर धूमधाम से मनाया तथा भविष्य के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:27 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:27 PM (IST)
कांगड़ा के स्कूलों में मनाया लोहड़ी पर्व
सीनियर सेकेंडरी तृप्‍ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा के शिक्षकों ने लोहड़ी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

धर्मशाला, जेएनएन। सीनियर सेकेंडरी तृप्‍ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा के शिक्षकों ने लोहड़ी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कोरोना काल के चलते शिक्षकों ने  उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोहड़ी को अपनी संस्कृति के अनुसार जलाकर धूमधाम से मनाया तथा भविष्य के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

इस पर्व के उपलक्ष्‍य पर प्रबंधक वीरेंद्र नरियाल तथा प्रधानाचार्य राकेश राणा ने भविष्य की मंगलकामना करते हुए विद्यार्थियों तथा समस्त अध्यापक वर्ग को लोहड़ी तथा मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। वहीं स्प्रिंग डेल कान्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल ज्वाली स्थित पलोहड़ा में लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस उपलक्ष्य पर बिद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव निरयाल सहित समस्त स्टाफ ने पूजा की अग्नि को अर्घ दिया तथा सभी को मुंगफली रेवड़ी ब अन्य सामग्री बांटी गई। प्रधानाचार्य डॉ राजीब निरयाल ने सभी मैनजमेंट सदस्यों, स्टाफ ब बच्चों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी और अपने संदेश में कहा कि नवबर्ष का यह त्योहार सभी के लिये मंगलमय हो और सभी के खुशियों भरा हो शीघ्र ही  बच्चों की शिक्षा पहले की तरह लगातार चले।

chat bot
आपका साथी