सरकार के फैसले से पशुधन संवर्धन को मिलेगा योगदान

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार वैश्विक महामारी से निपटने के साथ-साथ जनहित के लिए भी फैसले ले रही है। इसमें मुख्यत गो-सदनों गौशालाओं व गो-अभरनय को प्रतिमाह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:12 AM (IST)
सरकार के फैसले से पशुधन संवर्धन को मिलेगा योगदान
सरकार के फैसले से पशुधन संवर्धन को मिलेगा योगदान

संवाद सहयोगी, पालमपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार वैश्विक महामारी से निपटने के साथ-साथ जनहित के लिए भी फैसले ले रही है। इसमें मुख्यत: गो-सदनों, गोशालाओं को प्रतिमाह प्रति गाय 500 रुपये का अनुदान देने की घोषणा करना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गोरक्षा व गो-संवर्धन के लिए निर्णय मील पत्थर साबित होगा। इससे जहां सड़कों पर भटक रहे गोवंश को आश्रय मिलेगा। वहीं इन्हें संभालने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा और फसलों के नुकसान पर भी अंकुश लगेगा। प्रदेश में 22 लाख पशुओं विशेषकर गो प्रजाति की टैगिग करने से पशुपालन को एक नया रूप मिलेगा, जिससे बेसहारा पशुओं की संख्या कम होगी और खेती की संभावनाओं में तेजी आएगी साथ ही पशुधन की संख्या में भी वृद्धि होगी।

chat bot
आपका साथी