Himachal Coronavirus Update: चार जिलों में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले, कांगड़ा में सात संक्रमित

Himachal Coronavirus News Live Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जरूर बढ़ रहा है। मंडी जिला में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 08:25 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 05:36 PM (IST)
Himachal Coronavirus Update: चार जिलों में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले, कांगड़ा में सात संक्रमित
Himachal Coronavirus Update: चार जिलों में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले, कांगड़ा में सात संक्रमित

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जरूर बढ़ रहा है, लेकिन स्‍वस्‍थ होने वालों का आंकड़ा कहीं आगे है। कांगड़ा जिला में सात लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं, इनमें पांच सैनिक हैं। मंडी जिला में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं। रविवार को शिमला जिला में कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं। वहीं, कांगड़ा जिला में एक शख्‍स संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा जिला चंबा के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फरीदाबाद से लौटा करियां का 29 वर्षीय युवक संस्‍थागत क्‍वारंटाइन सेंटर में था। बद्दी से लौटा चमरोली का 40 वर्षीय व्‍यक्‍ित भी संक्रमित पाया गया है, यह होम क्‍वारंटाइन था। भरमौर के लाहल गांव में संक्रमित दुल्‍हन के संपर्क में आए 49 वर्षीय व्‍यक्‍ित की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिट‍िव पाई गई है।

यह भी पढ़ें: शिमला में कोरोना के पांच मामले, पोस्‍ट ऑफ‍िस में तैनात महिला कर्मी संक्रमित, क्‍लीनिक व आइजीएमसी गई थी

कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1500 से ऊपर हो गया है। 1506 कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1106 हो गया है। शनिवार को मंडी जिले के गोहर पुलिस थाने के पांच पुलिस कर्मियों सहित 70 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जबकि 43 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। अब कुल एक्टिव केस 1103 हो गए हैं, जबकि 1506 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है।

70 मामलों में सिरमौर में 15, बिलासपुर में 11, ऊना में 10, सोलन में नौ,  कांगड़ा में आठ, मंडी में सात, चंबा में चार, शिमला में तीन, कुल्लू में दो और हमीरपुर में एक नया मामला आया है। जबकि स्वस्थ होने वालों में सोलन में 32, शिमला में पांच, मंडी में तीन, कुल्लू, हमीरपुर औऱ बिलासपुर में एक-एक स्वस्थ हुआ है। शिमला में तीन नए संक्रमितों  में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

उधर थाना गोहर के पांच पुलिस कर्मियों समेत मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के सात मामले आए हैं। संक्रमितों में एक एएसआइ, तीन आरक्षी व एक एचएचसी हैं। पांचों लोग गत दिनों पॉजिटिव आए कुक के संपर्क में आए थे। राहत की बात यह है कि थाना प्रभारी समेत 15 अन्य जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दो अन्य संक्रमितोंं में गोहर उपमंडल की देलग टिकरी पंचायत के खाटी कुटला गांव का 25 वर्षीय सैनिक व सरकाघाट उपमंडल के दरालग का रहने वाला दुकानदार शामिल है। वह गोहर में किराने की दुकान का सेल्समैन है। सुंदरनगर उपमंडल के मलोह के 22 वर्षीय युवक की पहली फॉओअप रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

95 फीसद रोगियों में नहीं लक्षण

प्रदेश में कोरोना के 95 फीसदी रोगियों में किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। प्रदेश में 2600 से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें से केवल पांच फीसद में ही कोरोना के लक्षण देखे गए हैं।  प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या के बढऩे से स्वस्थ होने में करीब 18 फीसद तक की गिरावट आई है। स्वस्थ होने की दर अब प्रदेश में 56.31 फीसद पर पहुंच गई है। देश में कोरोना से मरने वालों की प्रतिशतता 2.28 फीसद है जबकि प्रदेश में यह दर 0.5 फीसद है।

chat bot
आपका साथी