हिमाचल के सरकारी स्कूलों के हाल: 6366 स्कूलों में 20 से भी कम विद्यार्थी, देखिए आंकड़ा

Himachal Govt School प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों का पंजीकरण बढ़ाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। निजी स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई के लिए सुविधाएं दी स्मार्ट यूनिफॉर्म भी दी। बावजूद इसके स्कूलों में विद्यार्थियों का पंजीकरण लगातार घट रहा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:02 PM (IST)
हिमाचल के सरकारी स्कूलों के हाल: 6366 स्कूलों में 20 से भी कम विद्यार्थी, देखिए आंकड़ा
हिमाचल के सरकारी स्‍कूलों में विद्यार्थियों की संख्‍या लगातार कम हो रही है।

शिमला, जागरण संवाददाता। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों का पंजीकरण बढ़ाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। निजी स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई के लिए सुविधाएं दी, स्मार्ट यूनिफॉर्म भी दी। बावजूद इसके स्कूलों में विद्यार्थियों का पंजीकरण लगातार घट रहा है। हिमाचल के 6366 स्कूल ऐसे हैं, जहां पर विद्यार्थियों की संख्या 20 से भी कम है। इनमें 5302 प्राइमरी स्कूल हैं, जबकि 1064 मिडल स्कूल हैं। यू-डाइस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक इंनफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

प्रदेश में 10,585 प्राइमरी और 1948 मिडल स्कूल हैं। प्राइमरी स्कूलों में 0-20 संख्या वाले 5302, 21-60 संख्या वाले 4448, 61-100 वाले 612, 101-140 संख्या वाले 148, 149-220 तक 50, 221-300 12 और 300 व इससे अधिक संख्या वाले स्कूलों की संख्या महज 13 ही है। इसी तरह मिडल स्कूलों की संख्या 1948 है। इनमें 0-20 संख्या वाले 1064, 21-60 वाले 838, 61-100 संख्या वाले 35, 101-140 वाले 9, 141-220 2, 221 से ज्‍यादा संख्या वाला कोई भी स्कूल नहीं है। मिडल में 0-20 तक 1064, 21-60 तक 838, 61-100 तक 35, 101-140 तक 9, 14-220 तक 2, 221 से ज्‍यादा संख्या वाला कोई स्कूल नहीं है।

इंटरनेट और कंप्यूटर की सुविधा नहीं

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 13.68 फीसद स्कूलों में ही इंटरनेट सुविधा हैं। इसके अलावा बाउंडरी वाल 65.54, पीने का पानी 99.90, छात्रों के लिए शौचालय 97.8, छात्रा शौचालय 98.26, बिजली 95.67, पुस्तकालय 87.36, खेल मैदान 74.62, विशेष्ज्ञ बच्चों के लिए रैंप 80.18, मैडिकल चैकअप की सुविधा 95.66 कंप्यूटर 19.60 फीसद में है।

20 विद्यार्थियों से कम नामांकन वाले स्कूलों का जिलावार ब्योरा जिला, प्राथमिक, माध्यमिक स्‍कूल बिलासपुर, 274, 47 चंबा, 440, 71 हमीरपुर, 219, 82 कांगड़ा, 943, 203 किन्नौर, 116, 22 कुल्लू, 315, 45 लाहुल स्पीति, 176, 31         मंडी, 937, 170  शिमला, 1011, 232 सिरमौर, 422, 82 सोलन, 313, 51 ऊना, 136, 28 कुल, 5302, 1064

chat bot
आपका साथी