लंबागांव में 19 वर्षीय युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर कर ली आत्‍महत्‍या, पिता ने भी किया था सुसाइड Kangra News

Lambaganv suicide Case उपमंडल जयसिंहपुर के लंबागांव में 19 वर्षीय युवक ने अपने घर के अंदर पंखे से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की पहचान ऋषभ कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरिंदर कुमार गांव व डाकघर लंबागांव के रूप में हुई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 02:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 03:08 PM (IST)
लंबागांव में 19 वर्षीय युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर कर ली आत्‍महत्‍या, पिता ने भी किया था सुसाइड Kangra News
लंबागांव में 19 वर्षीय युवक ने अपने घर के अंदर पंखे से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

जयसिंहपुर, संवाद सूत्र। Lambaganv suicide Case, उपमंडल जयसिंहपुर के लंबागांव में 19 वर्षीय युवक ने अपने घर के अंदर पंखे से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की पहचान ऋषभ कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरिंदर कुमार गांव व डाकघर लंबागांव के रूप में हुई है। आत्महत्या के समय युवक के घर में कोई भी मौजूद नहीं था। युवक की मां बद्दी में नौकरी करती है। युवक भी अपनी मां के साथ बद्दी में ही रहता था। पिछले कुछ महीनों से युवक बद्दी से लंबागांव अपने घर चला आया था और घर में अकेला ही रह रहा था। युवक आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर आत्महत्या के संबंध में लाइव था। जब वह फेसबुक पर अपनी आत्महत्या के संबध में लाइव कर रहा था तो उसे उसकी मौसी के लड़के ने देख लिया और मैसेज करके उसे ऐसा न करने को कहा। लेकिन देखते ही देखते उसने आत्महत्या कर ली। मौसी के लड़के ने उसी वक्त अपनी दूसरी मौसी को जो लंबागांव से थोड़ी दूर कुटाहण में रहती है फोन पर इस संबंध में सूचना दी।

दूसरी मौसी ने इसकी सूचना मृतक युवक के चाचा व ताया को दी। जब मृतक के चाचा व ताया युवक के कमरे में देखने आए तो युवक ने कमरे की कुंडी अंदर से बंद की हुई थी। उन्होंने युवक के कमरे के बाहर से देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था। स्‍वजनों ने कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला तो वह बेसुध था। युवक को फंदे से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। युवक के पिता ने भी पांच छह साल पहले आत्महत्या कर ली थी।

युवक ने आत्महत्या क्यो की, अभी तक इसका पता नहीं चला है। लंबागांव पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को साैंप दिया है व मामला दर्ज कर अपनी जांच आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि लंबागांव पुलिस के एसएचओ केसर सिंह ने की है।

chat bot
आपका साथी