टांडा अस्‍पताल में अव्‍यवस्‍था: ओपीडी वार्ड बॉय के न पहुंचने से लगी मरीजों की लाइनें, डॉक्‍टर भी करते रहे इंतजार

डॉक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल टांडा में बुधवार सुबह अव्‍यवस्‍था ने मरीजों का मर्ज और बढ़ा दिया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 10:59 AM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 10:59 AM (IST)
टांडा अस्‍पताल में अव्‍यवस्‍था: ओपीडी वार्ड बॉय के न पहुंचने से लगी मरीजों की लाइनें, डॉक्‍टर भी करते रहे इंतजार
टांडा अस्‍पताल में अव्‍यवस्‍था: ओपीडी वार्ड बॉय के न पहुंचने से लगी मरीजों की लाइनें, डॉक्‍टर भी करते रहे इंतजार

टांडा, जेएनएन। डॉक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल टांडा में बुधवार सुबह अव्‍यवस्‍था ने मरीजों का मर्ज और बढ़ा दिया। पर्ची बनाने के बाद मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे मरीजों व तीमारदारों को वार्ड बॉय के न आने के कारण लंबा इंतजार करना पड़ा। करीब दस बजे तक भी पर्ची की एंट्री करने वाला कर्मी नहीं पहुंचा, जबकि डॉक्‍टर ओपीडी में बैठ चुके थे। लेकिन बिना पर्ची की एंट्री किए वे भी मरीजों को चेक नहीं कर पाए। ऐसा हाल अस्‍पताल के हर वार्ड में देखने को मिलता है।

सर्जरी आेपीडी की बात करें तो यहां तीन से चार सौ तक ओपीडी रहती है, लेकिन यहां वार्ड बॉय महज एक होने के कारण मरीजों व तीमारदारों को घंटों पर्ची पंजीकृत करवाने के लिए इंतजार करना पड़ता है। अस्‍पताल में हर ओपीडी में करीब चार से पांच डॉक्‍टर बैठते हैं, ऐसे में वार्ड बाॅय महज एक होने से अव्‍यवस्‍था बनी रहती है। लेकिन बुधवार को मेडिसिन ओपीडी के वार्ड बॉय के तय समय पर न आने से मरीज खासे परेशान हुए।

chat bot
आपका साथी