झटिंगरी में कार सवार कांगड़ा के युवक से एक किलो 115 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने किाय गिरफ्तार

Arrest With Charas पुलिस ने नाके के दौरान एक युवक से एक किलो 115 ग्राम चरस बरामद की है। युवक ने चरस कार में छिपाकर रखी थी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 06:00 PM (IST)
झटिंगरी में कार सवार कांगड़ा के युवक से एक किलो 115 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने किाय गिरफ्तार
झटिंगरी में कार सवार कांगड़ा के युवक से एक किलो 115 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने किाय गिरफ्तार

पद्धर, जेएनएन। पुलिस ने नाके के दौरान एक युवक से एक किलो 115 ग्राम चरस बरामद की है। युवक ने चरस कार में छिपाकर रखी थी। न्यायालय ने आरोपित युवक को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले के मुताबिक पद्धर पुलिस ने झटिंगरी से कटिंढी सड़क पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान बैजनाथ की ओर से एक स्विटफ्ट डिजाइयर एचपी 29ए 4404 नंबर कार को तलाशी के लिए रोका गया। इस दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड पर लिफाफे में एक किलो 115 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपित की पहचान राजीव कुमार निवासी मुल्थान जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी पधर केहर सिंह ने बताया आरोपित को जोगेंद्रनगर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपित को दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। वहीं पुलिस आरोपित से गहनता से पूछताछ कर रही है आरोपित चरस को कहां ले जा रहा था और कहां से लाई थी। मामले की पुष्टि डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने की है।

chat bot
आपका साथी