Kangra Corona Cases: जिला कांगड़ा में 17 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, 612 संक्रमित

Corona Cases in Kangra जिला कांगड़ा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और लोगों के संक्रमित होने व मरीजों की मौत में लगातार इजाफा हो रहा है। वीरवार को कजिला में 17 कोरोना मरीजों की मौत हो गई

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:08 PM (IST)
Kangra Corona Cases: जिला कांगड़ा में 17 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, 612 संक्रमित
जिला कांगड़ा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है

धर्मशाल, जागरण संवाददाता। Corona Cases in Kangra, जिला कांगड़ा में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और लोगों के संक्रमित होने व मरीजों की मौत में लगातार इजाफा हो रहा है। वीरवार को कजिला में 17 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि वहीं 612 नए मामले सामने आए हैं। जिला में अब तक 17191 मामले सामने आ चुके हैं,जिनमें से 12415 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 4410 हैं और 364 मरीजों की जिला में मौत भी हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि गलारियां पालमपुर की 55 वर्षीय महिला जोकि टांडा में दाखिल थी, उनकी वीरवार सुबह मौत हो गई। दुरगेला शाहपुर के 73 वर्षीय व्यक्ति, जिन्हें टांडा शिफ्ट किया जा रहा था, उनकी भी वीरवार को मौत हो गई। रैहन फतेहपुर के 78 वर्षीय व्यक्ति, जो कि टांडा में दाखिल थे, उनकी वीरवार सुबह मौत हो गई। पालमपुर के 71 वर्षीय व्यक्ति, जो कि टीएमसी में दाखिल थे, मरेरा हरसर ज्वाली की 87 वर्षीय महिला, टीएमसी शिफ्ट किया जा रहा था उनकी भी मौत हो गई।

धलूं नगरोटा बगवां की 85 वर्षीय महिला, जो कि टीएमसी में दाखिल थी। चौबीन कांगड़ा की 30 वर्षीय महिला जो कि टीएमसी में दाखिल थी, उनकी भी वीरवार को मौत हो गई। उपरली कोठी नगरोटा बगवां के 47 वर्षीय व्यक्ति, जो कि टीएमसी में दाखिल थे, उनकी 28 अप्रैल की रात मौत हो गई।

वहीं कांगड़ा के बारीकलां की 66 वर्षीय महिला जिन्हें टीएमसी में भर्ती करवाया गया था, उनकी 28 अप्रैल की रात मौत हो गई। दाड़ी धर्मशाला की 89 वर्षीय महिला जो कि टांडा में दाखिल थी, उनकी वीरवार अल्प सुबह मौत हो गई। सिद्धबाड़ी धर्मशाला की 67 वर्षीय महिला जो कि जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल थी, उनकी वीरवार सुबह मौत हो गई। ज्वालामुखी के 79 वर्षीय व्यक्ति, जिन्हें जोनल अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा था, उनकी 28 अप्रैल की शाम मौत हो गई। खोरुठ भवारना के 40 वर्षीय व्यक्ति, जिनका प्रोटोकॉल के तहत उपचार किया जा रहा था, उनकी 28 अप्रैल को मौत हो गई।

ओल्ड गैस एजेंसी पंडोल रोड बैजनाथ के समीप के रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति की 28 अप्रैल की रात मौत हो गई। घुरकड़ी के 55 वर्षीय व्यक्ति, जो कि जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल थे, प्रोटोकॉल के तहत जिनका उपचार किया जा रहा था, वीरवार दोपहर उनकी मौत हो गई। सुंगल पालमपुर के 55 वर्षीय व्यक्ति, जो कि टीएमसी में दाखिल थे, उनकी वीरवार दोपहर को मौत हो गई। पालमपुर के 68 वर्षीय व्यक्ति, जिन्हें टीएमसी में भर्ती करवाया गया था और प्रोटोकॉल के तहत उपचार किया जा रहा था, उनकी 27 अप्रैल की शाम मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी