तोहफे के बाद झटका : कामचोर कर्मियों को बाहर करेगा कांगड़ा सहकारी बैंक

kccb lazy work dismiss कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के काम न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखाएगा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 09:50 AM (IST)
तोहफे के बाद झटका : कामचोर कर्मियों को बाहर करेगा कांगड़ा सहकारी बैंक
तोहफे के बाद झटका : कामचोर कर्मियों को बाहर करेगा कांगड़ा सहकारी बैंक

कुल्लू/कांगड़ा, जेएननएन। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के काम न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रबंधन सुधरने के तीन मौके देगा। इसके लिए बकायदा खत जारी कर उनकी कमियां बताई जाएंगी, अगर फिर भी उनके काम में सुधार नहीं होता है तो बैंक कड़े कदम ऐसे लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ उठाएगा।

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज कुल्लू व बंजार जोनों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को जहां प्रशस्ति पत्र, बेहतर लाभ व सुविधाएं दी जाएंगी। उसी तरह लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों को भी खत के माध्यम से सचेत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का कुल कारोबार 22000 करोड़ रुपये का है और बैंक ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान अभी तक कुल 38 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है, जो पिछली राज्य सरकार के अंतिम वर्ष के चार करोड़ के लाभ के मुकाबले करीब 10 गुणा है।

उन्होंने कहा बैंक अगले वर्ष 100 साल पूरे कर रहा है और 100वां साल सात मार्च से आरंभ हो रहा है। इसके दृष्टिगत बैंक ने ग्राहकों को वाहनों तथा गैर कृषि क्षेत्र में ऋण के लिए अनेक प्रकार के प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है। ऐसे ऋणों पर नए ग्राहकों के लिए प्रक्रिया शुल्क को 100 फीसद समाप्त करने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी