बौद्ध गया में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएगी हिमाचल की काजल Kangra News

देहरी कॉलेज में 12 व 13 सितंबर को अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक की छात्रा काजल चौधरी सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक चुनी गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 04:07 PM (IST)
बौद्ध गया में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएगी हिमाचल की काजल Kangra News
बौद्ध गया में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएगी हिमाचल की काजल Kangra News

जसूर, जेएनएन। देहरी कॉलेज में 12 व 13 सितंबर को अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक की छात्रा काजल चौधरी सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक चुनी गई। काजल ने 64 किलोग्राम भारवर्ग में स्नैच स्पर्धा में 65 किलोग्राम और क्लीन व जरक स्पर्धा में 85 किलो ग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक झटका और अपने कॉलेज व माता पिता का नाम रोशन किया। काजल जब नवमीं कक्षा में ही पढ़ती थी तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरबाड़ी जिला ऊना की शारीरिक शिक्षक रजनी बाला ने उसे भारोत्तोलन के लिए प्रेरित किया। बस यहीं से उसे भारोत्तोलक बनने का जनून सवार हो गया।

यद्यपि अब वह महाविद्यालय में अध्ययनरत है फिर भी उसको कोचिंग का जिम्मा रजनी बाला ने ही संभाला हुआ है। रजनी बाला की मेहनत रंग ला रही है और उसका चयन अक्टूबर में बौद्ध गया में यूथ एंड जूनियर प्रतियोगिता के लिए हो गया है। इससे पूर्व काजल खेलो इंडिया में दिल्ली व पुणे में हिमाचल का नेतृत्व कर चुकी है। अंतरराष्ट्रीय रेफरी व हिमाचल भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया काजल एक साधारण परिवार से संबंध रखती है और हिमाचल भारोत्तोलन संघ की अपनी इस भारोत्तोलक पर गर्व है और बौद्ध गया में यूथ एंड जूनियर स्पर्धा में उससे बहुत उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी