पालमपुर व परागपुर में 16 अप्रैल को लगेंगे रोजगार मेले, नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Job fair at palampur and pragpur आइटीआइ पालमपुर में 16 अप्रैल को इंड स्फीनेक्स प्रेसीजन लिमिटेड परवाणू फिटर टर्नर व मशीनिस्ट के लिए साक्षात्कार लेगी।

By Edited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 10:17 PM (IST)
पालमपुर व परागपुर में 16 अप्रैल को लगेंगे रोजगार मेले, नौकरी पाने का सुनहरा मौका
पालमपुर व परागपुर में 16 अप्रैल को लगेंगे रोजगार मेले, नौकरी पाने का सुनहरा मौका

कांगड़ा, जेएनएन। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) पालमपुर में 16 अप्रैल को इंड स्फीनेक्स प्रेसीजन लिमिटेड परवाणू फिटर, टर्नर व मशीनिस्ट के लिए साक्षात्कार लेगी। इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 9 बजे साक्षात्कार के लिए पहुंच जाने चाहिए। प्लेसमेंट सेल अधिकारी पुष्पा कुमारी व प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने बताया अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए और साथ में आधार कार्ड, बैंक की कॉपी व उपरोक्त सभी प्रमाणपत्रों की 2-2 प्रतियां तथा पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थी को 7950 रुपये व 750 रुपये अटेंडेंस बोनस के रूप में दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01894-31175 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने अभ्यर्थियों से रोजगार मेले का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उधर, हिमालयन आइटीआइ लग वलियाणा में 15 व 16 अप्रैल को रोजगार मेले होगा। इसमें सुजुकी मोटर हंसलपुर गुजरात व हरियाणा की कंपनियां रोजगार देंगी। प्रधानाचार्य संजीव धीमान ने बताया रोजगार मेले में पंजाब व हरियाणा को छोड़कर सभी राज्यों से इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, बेल्डर, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसे¨सग ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, जनरल ट्रेडों में पास हुए तथा चौथे सेमेस्टर में आइटीआइ कर रहे युवा भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा दसवीं में 50 तथा आइटीआइ में 60 फीसद अंक होना जरूरी है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के इंटरव्यू होंगे। जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उन्हें कंपनी की ओर से 16,200 रुपये मासिक वेतन व कंपनी की ओर से अनुभव प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी