अधूरे कार्यो को समय पर करें पूरा

जल शक्ति बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आम जनमानस को पेयजल की बेहतर सुविधा मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने हर घर को नल योजना आरंभ की है। योजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। योजना के तहत 31 मार्च 2020 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारी पूरे समर्पण से कार्य करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:24 AM (IST)
अधूरे कार्यो को समय पर करें पूरा
अधूरे कार्यो को समय पर करें पूरा

जागरण संवाददाता, पालमपुर : आइपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आम जनमानस को पेयजल सुविधा मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने हर घर को नल योजना आरंभ की है। योजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। 31 मार्च 2020 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारी पूरे समर्पण से कार्य करें। बुधवार को पालमपुर में धर्मशाला वृत्त के अधिकारियों से बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हर घर में नल से जल परियोजना के अंतर्गत प्रदेश की 300 से अधिक योजनाओं को शामिल किया गया है। आंशिक रूप से कवर बस्तियों को पूर्ण पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए महत्वकांक्षी परियोजना भेजी गई थी। भारत सरकार ने परियोजना के प्रथम चरण में न्यू विकास बैंक के माध्यम से 700 करोड़ रुपये के वित्तीय पोषण की संस्तुति की है। इससे 943 गांवों की 2427 ग्रामीण बस्तियां लाभान्वित होंगी। उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा अधूरे कामों में तेजी लाते हुए योजनाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं उन्हें अविलंब शुरू करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में यदि कोई अड़चन आती है तो तुरंत उनके ध्यान में लाएं और काम की गुणवत्ता पर ध्यान दें , किसी भी स्तर पर काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रदेश के लिए शिवा परियोजना भी स्वीकृत की गई है जिससे किसानों एवं बागवानों को स्प्रिंकलर व ड्रिप सिचाई की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने मुख्य परियोजनाओं को जल शक्ति विभाग व उद्यान विभाग को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर धर्मशाला जोन के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता तथा सहायक अभियंता बैठक में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी