सिहोरपाई के जंगल में मिला नरकंकाल, पेड़ पर अटका था धड़ व खोपड़ी जमीन पर मिली

Human Skeleton Recovered साथ लगती पंचायत सिहोरपाई के जंगल में सोमवार को नरकंकाल मिला है। वार्ड सात के साथ लगते बनचेलियां में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के साथ लगते जंगल में नरकंकाल मिला है। डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लिया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 12:06 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 12:06 PM (IST)
सिहोरपाई के जंगल में मिला नरकंकाल, पेड़ पर अटका था धड़ व खोपड़ी जमीन पर मिली
पंचायत सिहोरपाई के जंगल में सोमवार को नरकंकाल मिला है।

ज्वालामुखी, जेएनएन। साथ लगती पंचायत सिहोरपाई के जंगल में सोमवार को नरकंकाल मिला है। वार्ड सात के साथ लगते बनचेलियां में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के साथ लगते जंगल में नरकंकाल मिला है। इस बावत सूचना मिलते ही डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि कंकाल काफी पुराना है और पेड़ पर अटका हुआ था, जबकि खोपड़ी जमीन पर गिरी हुई थी। डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी