सिद्धपुर में मकान गिरा, मलबे में दबा मालिक

संवाद सहयोगी धर्मशाला नगर निगम धर्मशाला के वार्ड 16 सिद्धपुर के ठेहड़ में रविवार देर रात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:16 AM (IST)
सिद्धपुर में मकान गिरा, मलबे में दबा मालिक
सिद्धपुर में मकान गिरा, मलबे में दबा मालिक

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : नगर निगम धर्मशाला के वार्ड 16 सिद्धपुर के ठेहड़ में रविवार देर रात एक स्लेटपोश मकान जमींदोज हो गया। इस दौरान मकान मालिक 55 वर्षीय हंसराज मलबे में दब गया। इस बाबत सूचना मिलते ही पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 45 मिनट बाद हंसराज को सुरक्षित निकाल लिया और जोनल अस्पताल धर्मशाला में भर्ती करवाया।

हंसराज ने बताया कि रविवार रात खाना खाने के बाद वह ऊपरी मंजिल से निचले कमरे में आने लगा तो छत और दीवारों का मलबा एकाएक आ गिरा। इस कारण निचले कमरे में बंधा बछड़ा और वह (हंसराज) दब गए। बाद में पड़ोसियों और आसपास के ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला। इस बाबत सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए अग्निशमन विभाग की टीम के साथ थाना धर्मशाला के प्रभारी के अलावा एएसपी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हंसराज को सुरक्षित निकाल लिया गया था। उधर, सांसद किशन कपूर व विधायक विशाल नैहरिया ने भी घायल का कुशलक्षेम पूछा। विधायक विशाल नैहरिया ने फौरी राहत के रूप में 20 हजार रुपये दिए हैं। साथ ही आश्वासन दिया कि नगर निगम के तहत मकान बनाने के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।

...............

इन लोगों ने की मदद

कमल कपूर, देशराज पठानिया, प्रवीन पठानिया, वीर सिंह, मनोज, कमलेश व रिकू हंसराज को मलबे से नहीं निकालते तो उसका बचना असंभव था। हंसराज के दोनों बेटों ने भी पिता को मलबे से निकालने के लिए प्रयास किए थे।

chat bot
आपका साथी