भडियाड़ा में मकान में भड़की आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू; भारी नुकसान Kangra News

House caught fire पुलिस थाना गगल के तहत भड़ियाडा पंचायत में एक मकान में आग लग गई। अग्‍िनकांड में भारी नुकसान की सूचना है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 02:26 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 05:04 PM (IST)
भडियाड़ा में मकान में भड़की आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू; भारी नुकसान Kangra News
भडियाड़ा में मकान में भड़की आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू; भारी नुकसान Kangra News

गगल, जेएनएन। पुलिस थाना गगल के तहत भड़ियाडा पंचायत में एक मकान में आग लग गई। अग्‍िनकांड में भारी नुकसान की सूचना है। बताया जा रहा है स्वरूप चंद पुत्र पारस राम के मकान में अचानक आग भड़क गई। अग्‍िनकांड में एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। पंचायत उप प्रधान जोगिंदर पंकु ने बताया बुधवार को करीब पौने एक बजे स्वरूप चंद के पक्के मकान में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन काबू नहीं पाया जा सका।

इस कारण पंचायत प्रतिनिधियों ने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण मकान के दो कमरों में रखा सामान जलकर राख हो गया। कांगड़ा ओर धर्मशाला दोनों अग्निशमन केंद्र से दमकल गाडि़यां मौके पर पहुंची व आग को काबू किया गया।

chat bot
आपका साथी